Monday, 18 August 2025

आजमगढ़ फूलपुर मौत के बाद जनपद का यह अस्पताल किया गया सीज संचालक डॉक्टर के पास नहीं मिला जरूरी मानक प्रमाणपत्र और डिग्री


 आजमगढ़ फूलपुर मौत के बाद जनपद का यह अस्पताल किया गया सीज




संचालक डॉक्टर के पास नहीं मिला जरूरी मानक प्रमाणपत्र और डिग्री


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की 41 वर्षीय माधुरी विश्वकर्मा की पथरी के आपरेशन के बाद यश लोक क्लिनिक में हुई मौत की खबर सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरबिंद चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फूलपुर कस्बे में स्थित यश लोक क्लिनिक पर औचक छापेमारी की। जांच में जरूरी मानकों और प्रमाणपत्रों की कमी पाए जाने पर क्लिनिक को सीज कर दिया गया।


जानकारी के अनुसार, माधुरी विश्वकर्मा को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत थी। 16 अगस्त 2025 को उन्हें यश लोक अस्पताल व नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे डॉ. एम.जेड. सिद्दीकी ने उनका आपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के बाद माधुरी की हालत बिगड़ती गई और रविवार तड़के 4 बजे उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना और क्लिनिक में अवैध ढंग से आपरेशन की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।


सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यश लोक क्लिनिक पर छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि क्लिनिक संचालक डॉ. मनोज यादव के पास जरूरी मानक प्रमाणपत्र और डिग्री नहीं थी। गंभीर लापरवाही को देखते हुए आपरेशन थिएटर और लेबर रूम को सील कर दिया गया। 


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरबिंद चौधरी ने बताया कि क्लिनिक मानकों के अनुरूप नहीं था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरबिंद चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. अलेंद्र कुमार, फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. शशिकांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की और मांग की कि ऐसी लापरवाही बरतने वाले अन्य अस्पतालों पर भी कार्रवाई हो।



https://www.news9up.com/2025/08/2_17.html

जौनपुर बदलापुर थाने में बार बाला ने लगाए ठुमके, थानेदार हुए सस्पेंड मुझे नौलखा मंगा दे.. पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


 जौनपुर बदलापुर थाने में बार बाला ने लगाए ठुमके, थानेदार हुए सस्पेंड



मुझे नौलखा मंगा दे.. पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल



जौनपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। ज्यादातर थानों को सजाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लेकिन जौनपुर जिले के बदलापुर थाने में जन्माष्टमी के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन कराने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अरविंद्र कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है। उनकी जगह कोतवाली प्रभारी शेष कुमार शुक्ला को नया थानेदार नियुक्त किया गया है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण आतिश कुमार सिंह को सौंपी गई है।


शनिवार को जौनपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन और सभी थानों में विशेष आयोजन किए गए। बदलापुर कोतवाली में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात 12 बजे तक भक्ति गीतों पर नृत्य हुआ, लेकिन इसके बाद फिल्मी गानों पर अश्लील डांस शुरू हो गया। इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके वायरल होने से लोग हैरान रह गए।


वीडियो अधिकारियों तक पहुंचने पर हड़कंप मच गया। एसपी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि थाना परिसर में अश्लील डांस कराने से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा है। इस तरह का कृत्य स्वीकार्य नहीं है और इसे लेकर पहले से ही दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। मामले की गहन जांच जारी है।