Thursday, 26 December 2024

आजमगढ़ रौनापार नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की हुई मौत बाजार से वापस लौटते समय हुआ हादसा, घर पर छाया मातम


 आजमगढ़ रौनापार नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की हुई मौत


बाजार से वापस लौटते समय हुआ हादसा, घर पर छाया मातम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा बघावर मार्ग पर चिलबिली खैरघाट गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। मृतक सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। 


रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती गांव निवासी नागेंद्र कुमार (23) और धीरज कुमार (18) ट्रक पर रहते थे। नागेंद्र चालक और धीरज खलासी का काम करता था। दोनों को ट्रक में लदे माल को बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई से फरीदाबाद लेकर जाना था। वह दोनों बुधवार की शाम करीब 3:30 बजे लोड गाड़ी लाटघाट-रौनापार रोड पर खड़ा कर घर चले गए। दोनों स्नान कर शाम को खाने-पीने का सामान घर लेकर आए।


 इसके बाद वह बाइक से बाजार गोसाईं गए थे। रात करीब 9:30 बजे घर वापस आ रहे थे। वह जैसे ही बनकटा बघावर मार्ग पर चिल बिली खैरघाट गांव के समीप पहुंचे ही थे तभी अचानक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। इससे बाइक नीलगाय से टकराकर गिर पड़ी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दोनों चचेरे भाइयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

आजमगढ़ कप्तानगंज दुकानें बंद कर जताया विरोध, चक्काजाम करने की कोशिश पुलिस ने संभाला मोर्चा; व्यापारी को गोली मारने का मामला


 आजमगढ़ कप्तानगंज दुकानें बंद कर जताया विरोध, चक्काजाम करने की कोशिश



पुलिस ने संभाला मोर्चा; व्यापारी को गोली मारने का मामला


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में कप्तानगंज बाजार में बीती रात मिठाई की एक दुकान पर रहने वाले एक युवक को मनबढ़ ने रिवॉल्वर से गोली मार दी। इस घटना में लड़के का दाहिना हाथ जख्मी हो गया। इस घटना से क्षुब्ध बाजार के व्यापारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को दुकानें बंद कर विरोध जताया। साथ ही चक्का जाम करने का भी प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। पूरे दिन बाजार में पुलिस बल की तैनाती रही। 


कस्बा निवासी शुभम गुप्ता (18) की अहरौला रोड पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस के नाम से दुकान है। बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद करने के दौरान एक युवक बर्फी लेने आया फिर लौट गया। दोबारा फिर बर्फी लेने आया तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इसी दौरान युवक ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। गोली शुभम के दाहिने हाथ की कलाई में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। कस्बे के अन्य लोगों ने दौड़ा कर मेहमौनी गली में पकड़ लिया और उसकी धुलाई कर दी। पकड़ा गया युवक विशाल चौबे भाऊपुर रानीसराय जनपद आजमगढ़ का निवासी बताया गया है। जमकर धुलाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दो अन्य युवक पल्सर बाइक से फरार हो गए। इस घटना के विरोध में नाराज दुकानदारों ने दुकानें दोपहर तक बंद कर विरोध प्रकट किया।


 इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विवेक पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। तीन लोग नामजद दो अज्ञात के खिलाफ घायल की छोटी बहन जुली गुप्ता ने तहरीर दी है। एक की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।


https://www.news9up.com/2024/12/blog-post_57.html

लखनऊ शासन से आया आदेश, यूपी राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम नहीं तो प्रमोशन तो रूकेगा ही साथ में की जायेगी कार्रवाई


 लखनऊ शासन से आया आदेश, यूपी राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम


नहीं तो प्रमोशन तो रूकेगा ही साथ में की जायेगी कार्रवाई




लखनऊ उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मियों को अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। इसके बाद ही उन्हें प्रमोशन मिल सकेगा। शासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि जो कर्मी ब्योरा नहीं देंगे, उनके प्रमोसन पर विचार नहीं होगा। सभी कर्मियों को अपना ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर देना होगा। शासन की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि 31 जनवरी तक राज्य कर्मियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। अन्यथा प्रमोशन पर विचार नहीं होगा। साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।


 पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण अनिवार्य रूप से 31 जनवरी तक दे दें। मानव संपदा पोर्टल पर वर्ष 2024 की जानकारी एक जनवरी 2025 से अपडेट होने लगेगी। अधिकारियों और कार्यालयों को यह कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। जो कर्मी या अधिकारी इसे अपडेट नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ जीयनपुर माफिया कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियां हुई नीलाम अधिकारियों की उपस्थिति में सगड़ी तहसील में हुई नीलामी, एक लाख अठारह हजार की लगी आखिरी बोली


 आजमगढ़ जीयनपुर माफिया कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियां हुई नीलाम


अधिकारियों की उपस्थिति में सगड़ी तहसील में हुई नीलामी, एक लाख अठारह हजार की लगी आखिरी बोली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियों की गुरूवार को नीलामी की गई। जिसमें सबसे ज्यादा एक लाख 18 हजार की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व० त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया।


जानकारी के अनुसार गुरूवार को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ मुकदमा नंबर 06/08 सरकार बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम थाना जीयनपुर में पारित आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में तहसील सभागार में नायब तहसीलदार विवेकानंद, थानाध्यक्ष जीयनपुर पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम खालिसपुर स्थित गाटा संख्या 130, 131,132 की भूमि का एक 1/3 भाग तालाब में पालीत मछलियों की नीलामी की गयी, जिसमें दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा फजलुर्रहमान पुत्र अब्दुल्ला निवासी चांदपार थाना जीयनपुर द्वारा नीलामी में प्रतिभाग किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा 1,18,000/- (एक लाख अठारह हजार) रुपएं की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया।

जाैनपुर जब काॅन्स्टेबल ने 2 जिलों के एसपी को मारने का लिया निर्णय वीडियो वायरल कर सुनाई पूरी दास्तान, लगाए गंभीर आरोप


 जाैनपुर जब काॅन्स्टेबल ने 2 जिलों के एसपी को मारने का लिया निर्णय


वीडियो वायरल कर सुनाई पूरी दास्तान, लगाए गंभीर आरोप




उत्तर प्रदेश के जाैनपुर के एक काॅन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना सुसाइड नोट पढ़ रहा है। उसने नाै पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। फिलहाल, पुलिसकर्मी की पोस्टिंग उन्नाव में बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई थी। जाैनपुर का रहने वाला अखिलेश यादव यूपी पुलिस में काॅन्स्टेबल है। बुधवार को उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में वह कह रहा है कि जाति, धर्म के हिसाब से उसकी उपेक्षा की जा रही है। साथ ही उसका मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है। उसने सोनभद्र के एक अधिकारी पर भी संगीन आरोप लगाए हैं। यह भी कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट लगाकर बचाया जा रहा है। किसी मामले को लेकर उनके साक्ष्य गायब किए गए हैं।


आगे उसने बताया कि इस मामले को लेकर उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई अधिकारियों को वीडियो और फोटो दिखाकर इसकी जानकारी दे दी थी। न्याय न मिलने पर उसने इस्तीफा पत्र लिखा और इच्छामृत्यु की मांग रखी है। कहा कि जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो। न्याय न मिलने पर मैंने आत्महत्या की मांग रखी तो इसकी जांच उन्नाव के अधिकारी कर रहे हैं। इसमें मेरे माता-पिता का भी बयान अंकित किया गया है। कहा कि इस मामले में मुझे बताया गया कि लगभग 30 अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगभग नाै महीने से गुमराह किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रताड़ित भी किया जा रहा है। 


एक संगीन मामले में मैंने 172 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है, जिसकी वीडियो भी मेरे पास है। कहा कि मैंने इन बेइमानों को गोली मारने का निर्णय लिया है, लेकिन 30 लोगों को इकट्ठा नहीं मार सकता। इसलिए मैंने जाैनपुर एसपी अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह को मारने का निर्णय लिया लेकिन मुझे रायफल की ड्यूटी से हटा दिया गया। वायरल वीडियो में काॅन्स्टेबल अखिलेश ने काफी कुछ कहा है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।


https://youtu.be/HWya-Oc8m9A?si=85hERiRKJwpBx8MR

आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में 2 युवकों की हुई मौत गोविंद साहब मेला देखने जाते समय हुई दुर्घटना, एक माह पूर्व सऊदी से लौटे थे दोनों


 आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में 2 युवकों की हुई मौत



गोविंद साहब मेला देखने जाते समय हुई दुर्घटना, एक माह पूर्व सऊदी से लौटे थे दोनों




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी मोड़ के समीप मंगलवार की रात गोविंद साहब मेला देखने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसें में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई। 


फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार सऊदी अरब में काम करते थे। एक माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। बगल के 31 वर्षीय इंदल कुमार भी सऊदी अरब में काम करते थे। वह भी कुछ दिन पूर्व पत्नी व परिवार के लोगों से मिलने के लिए घर आए थे। दोनों का घर अगल-बगल होने के कारण हमेशा दोनों अक्सर साथ आया जाया करते थे। दिन में ही दोनों ने गोविंद साहब मेला देखने की आपस में चर्चा की थी। रात को दोनों अचानक मेला देखने के लिए बाइक से जा रहे थे। बाइक इंदल चला रहे थे। अतरौलिया के छितौनी मोड़ के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों एक दूसरे के विपरीत दिशा में सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनो को एंबुलेंस से अतरौलिया सौ शैया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

आज़मगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ युवक ने दुकानदार को मारी गोली दुकान बंद होने के समय चखने के लिए मांगी थी बर्फी


 आज़मगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ युवक ने दुकानदार को मारी गोली


दुकान बंद होने के समय चखने के लिए मांगी थी बर्फी



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज बाजार के अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस में बुधवार की शाम मीठा लेने पहुंचे एक मनबढ़ ने दुकानदार पर कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया। मनबढ युवक को लोगों ने मेहमौनी रोड से दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।


कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस नाम की दुकान है। बुधवार की शाम दुकान पर चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी द्रोपदी बैठे थे। तभी एक युवक अपने दो साथियों के साथ बर्फी लेने के लिए पहुंचा। दो लोग तो बाहर रहे एक अंदर गया और चखने के लिए दो बार बर्फी मांगी। 


दुकान बंद होने का समय होने पर द्रौपदी ने कहा लेना है तो लीजिए नहीं तो दुकान बंद होने जा रही है। तभी उनका बेटा शुभम गुप्ता 18 भी वहां पहुंच गया। द्रोपदी की बात से नाराज मनबढ़ युवक ने कट्टा निकाल लिया। शुभम ने उसके कट्टे वाले हाथ को दबोच लिया। इससे नाराज मनबढ ने कट्टे से फायर कर दिया, गोली शुभम के हाथ में लगी। इसके बाद मनबढ मौके से फरार हो गया। मेहमौनी रोड पर भागते समय कस्बे के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को लेकर थाने गई। वहीं घायल शुभम को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।


https://www.news9up.com/2024/12/blog-post_77.html