Saturday, 16 November 2024

आजमगढ़ अहरौला भाजपाईयों ने थाने का किया घेराव थाने से छोड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता से 20 हजार रूपये मांगने का आरोप थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों से जमकर हुई कहासुनी


 आजमगढ़ अहरौला भाजपाईयों ने थाने का किया घेराव



थाने से छोड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता से 20 हजार रूपये मांगने का आरोप


थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों से जमकर हुई कहासुनी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे दुवार्सा मेले से एक कार्यकर्ता को उठाकर रात भर अहरौला थाने में बैठाने से क्षुब्ध भाजपा नेताओं ने शनिवार को थाने का घेराव कर दिया। भाजपाइयों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कार्यकर्ता को छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। इस विरोध-प्रदर्शन में अहरौला, माहुल व पवई सहित अन्य क्षेत्रों के दर्जनों पदाधिकारी शामिल रहे। भाजपा के पदाधिकारी दर्जनों की संख्या में शनिवार को दिन में करीब 11 बजे अहरौला थाने पर पहुंचे। इस दौरान अहरौला थानाध्यक्ष और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जमकर कहासुनी हुई। 


भाजपाइयों ने बताया कि शुक्रवार की शाम दुवार्सा मेले में क्षेत्र के गजड़ी गांव में एक व्यक्ति द्वारा साइकिल स्टैंड पर्ची पर लिखा मूल्य से दोगुना पैसा वसूला जा रहा था। दोगुना पैसा न देने पर लोगों से हाथा पाई भी कर रहा था, जिसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ता शीतला निषाद के वहां मौजूद होमगार्ड से की गई। होमगार्डों ने इसकी जानकारी थाने के दो कांस्टेबल को दी। आरोप है कि बिना किसी कारण दोनों कांस्टेबल द्वारा शीतल निषाद को मारपीट कर उनके पास मौजूद रुपये भी छीन लिए और बिना किसी शिकायत व तहरीर के शीतला को लाकर थाने में बैठा दिया। शीतला का आरोप था कि पहले भी पुलिस के लोगों ने मारा। थाने पर भी लाकर जबरदस्ती मोबाइल व बाइक चोरी की बात कबूल करने के लिए कहा। कार्यकर्ता और पदाधिकारी का आरोप है कि छोड़ने की एवज में थानाध्यक्ष ने अपने एक फॉलोवर के द्वारा 20 हजार रुपये मांगे। किसी तरह पैसे की व्यवस्था की तो फालोवर के माध्यम से फिर संदेश आया कि पैसा लेने के बाद भी 151 की करवाई होगी। जिसे लेकर भाजपाइयों ने पैसा देने से इंकार कर दिया। भाजपाइयों का गुस्सा देख थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने बैठाए गए कार्यकर्ता को छोड़ने को तैयार हुए।


 इस मामले में शीतला निषाद ने थाने में तहरीर दी। मौके पर भाजपा लालगंज जिला मंत्री दिलीप बघेल, जिला कार्य समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव, माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पवई मंडल अध्यक्ष मनीराम यादव, अहरौला मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व प्रतिनिधि रहे सुधीर राजभर व उमाशंकर मिश्र बड़ी संख्या में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा पलटते ही बाइक में लगी आग रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा, ग्रामीणों ने बुझाई आग


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा पलटते ही बाइक में लगी आग



रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा, ग्रामीणों ने बुझाई आग



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप तहबरपुर के महुवारा गांव निवासी राम प्रकाश अपनी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी से किसी कार्य के लिए गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बालपुर खरैला जा रहे थे। इस दौरान आगे जा रही स्कार्पियो ने जैसे ही टर्न लिया कि राम प्रकाश अनियंत्रित होकर बाइक लेकर पलट गया, पलटते ही गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी धू धू करके जलने लगी। 


आसपास के ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन यंत्र, पानी, धूल इत्यादि से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बाइक दो हिस्सा से ऊपर जल चुकी थी।

झांसी मौत से बिलख रहे थे परिजन, मेडिकल प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त डिप्टी सीएम ने वीडियो संदेश जारी कर दिया यह संदेश


 झांसी मौत से बिलख रहे थे परिजन, मेडिकल प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त



डिप्टी सीएम ने वीडियो संदेश जारी कर दिया यह संदेश




उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को हुई तो वह झांसी मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के लिए निकल पड़े। 


इस बात की जानकारी जब मेडिकल प्रशासन को हुई तो वह 10 नवजातों की दर्दनाक मौत के बाद भी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की अगवानी की रस्म निभाना नहीं भूला। तड़के करीब 3:00 बजे मेडिकल प्रशासन ने इमरजेंसी के पास डिप्टी सीएम के आने से पहले चूना छिड़कवाया। मेडिकल प्रशासन ने अस्पताल के पर्दे वगैरहा भी दुरुस्त कराए। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया जिसमें उनके स्वागत में कर्मचारी रोड पर चूना डालते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात की जानकारी जब उपमुख्यमंत्री को हुई तो उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से संदेश जारी किया।


उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हमारे पहुंचने से पहले काई व्यक्ति सड़क के किनारे चूना डाल रहा है जो कि बेहद दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और जिलाधिकारी से कहता हूं कि उस व्यक्ति को चिन्हित करें जिसने चूना डलवाया। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें हम इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दु:ख जताया है। शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को 05-05 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।