Saturday, 23 August 2025

मथुरा स्पा-मसाज सेंटर से 15 युवतियों सहित 19 लोग लिए गए हिरासत में पुलिस की छापेमारी के बाद सामने आई बंद कमरों की घिनौनी सच्चाई


 मथुरा स्पा-मसाज सेंटर से 15 युवतियों सहित 19 लोग लिए गए हिरासत में



पुलिस की छापेमारी के बाद सामने आई बंद कमरों की घिनौनी सच्चाई



उत्तर प्रदेश, मथुरा के स्पा-मसाज सेंटरों में चल रहे गैरकानूनी गतिविधियों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कोतवाली क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों, ब्लोसम थाई स्पा एंड सॉल्यूशन और हेवन स्पा, में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें स्पा संचालक सहित चार युवकों और 15 युवतियों को हिरासत में लिया गया।


पुलिस को करीब एक सप्ताह पहले कृष्णा नगर के एक निवासी से शिकायत मिली थी कि इन स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर बोगस ग्राहकों को स्पा में भेजा। ग्राहकों ने वहां की हकीकत का खुलासा किया, जिसके आधार पर शुक्रवार रात पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों पर छापा मारा।


छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बंद कमरों से युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। तलाशी में कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


 पुलिस सूत्रों के अनुसार, देह व्यापार में शामिल युवतियां चेन्नई, दिल्ली और आगरा की हैं, जिनमें ज्यादातर आगरा की रहने वाली हैं। कुछ महिलाएं भी इस गोरखधंधे में शामिल थीं।

आजमगढ़ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पूरी की पूर्व सांसद निरहुआ की मांग दिनेश लाल यादव की पहल को मिली मंजूरी, जनपद में होगा यह बड़ा काम


 आजमगढ़ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पूरी की पूर्व सांसद निरहुआ की मांग



दिनेश लाल यादव की पहल को मिली मंजूरी, जनपद में होगा यह बड़ा काम



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ प्रदेश के कृषि, शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनपद आजमगढ़ के चार विकास खंडों—अजमतगढ़, ढेकमा, लालगंज, और फूलपुर में कृषि कल्याण केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत क्षेत्र के किसानों की आय बढ़ाने, उन्नतशील कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने, और विभिन्न सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। यह मंजूरी पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव "निरहुआ" के अनुरोध पर दी गई है, जिन्होंने गोरखपुर रोड, भंवरनाथ चौराहा से इस संबंध में पत्राचार किया था। श्री शाही ने अपने पत्र में इस स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम जनहित को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, प्रशिक्षण, और अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।


बता दें कि कृषि कल्याण केंद्र किसानों के लिए एक वरदान साबित होंगे। ये केंद्र न केवल उन्नत बीज, खाद, और कृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, बल्कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खेती, और बाजार से जुड़ी जानकारी भी प्रदान करेंगे। इन केंद्रों के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण, मृदा परीक्षण, और फसल बीमा जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी, जो उनकी उत्पादकता और आय को बढ़ाने में सहायक होंगी। जनपद जो पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र है, इन केंद्रों की स्थापना से स्थानीय किसानों को अपनी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। अजमतगढ़, ढेकमा, लालगंज, और फूलपुर जैसे विकास खंडों में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में ये केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह कदम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा देगा।


सूर्य प्रताप शाही ने कहा, "हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आजमगढ़ में इन कृषि कल्याण केंद्रों की स्थापना से न केवल किसानों को आधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे, बल्कि उनकी आय दोगुनी करने के हमारे संकल्प को भी बल मिलेगा। यह निर्णय दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के अनुरोध और जनहित को ध्यान में रखकर लिया गया है।


पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, "यह आजमगढ़ के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। मैं मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर क्षेत्र के किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

आजमगढ़ जहानागंज एक लाख रुपये के इनामिया बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर 14 साल से फरार कुख्यात अपराधी लूट और हत्या के कई मामलों में था वांछित


 आजमगढ़ जहानागंज एक लाख रुपये के इनामिया बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर



14 साल से फरार कुख्यात अपराधी लूट और हत्या के कई मामलों में था वांछित




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया को दिनांक 23 अगस्त 2025 को मार गिराया। शंकर पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे, और वह 2011 से फरार चल रहा था। वाराणसी के एडीजी पियूष मोर्डिया ने 17 सितंबर 2024 को उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। शंकर ने 2011 में दोहरीघाट में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की गला काटकर हत्या की थी और जुलाई 2024 में आजमगढ़ के महाराजगंज में शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर हत्या की थी, जिसमें उसने सिर धड़ से अलग कर दिया था।



एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ ने घेराबंदी की। शंकर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की। इस दौरान शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से 9mm कार्बाइन, 9mm पिस्टल, खुखरी और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। इस कार्रवाई में एसटीएफ के जवान बाल-बाल बचे।