Thursday, 24 October 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर देर रात रेस्टोरेंट से युवक-युवती हिरासत में, वीडियो वायरल मुबारकपुर थाने के सठियांव बाजार का मामला, एसओ ने कहा दोनों बालिग क्या करे कार्रवाई


 आजमगढ़ मुबारकपुर देर रात रेस्टोरेंट से युवक-युवती हिरासत में, वीडियो वायरल



मुबारकपुर थाने के सठियांव बाजार का मामला, एसओ ने कहा दोनों बालिग क्या करे कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में बुधवार देर रात रेस्टोरेंट कम मिठाई की दुकान पर उस समय पुलिस का जमावड़ा लग गया, जब लोगों द्वारा स्थानीय थाने को रेस्टोरेंट की केबिन में अश्लील हालत में प्रेमी युगल दिखाई दिये। कुछ लोगों ने प्रेमी युगल की प्रेम लीला का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर एक जोड़े को हिरासत में लिया था लेकिन लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए किसी तरह की जोर जबरदस्ती की बात से इनकार किया। युगल जोड़ी में युवक विवाहित है और युवती अविवाहित। किसी तरह की शिकायत न मिलने की वजह से इस मामले में कोई कार्रवाई न करते हुए दोनों को छोड़ दिया गया है। वहीं वायरल वीडियो पर थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है।

आजमगढ़ निजामाबाद रात भर चलता रहा बार बालाओं का डांस, पुलिस बेखबर निजामाबाद थाना क्षेत्र में देवी पाण्डाल के बगल में होता रहा अश्लील डांस


 आजमगढ़ निजामाबाद रात भर चलता रहा बार बालाओं का डांस, पुलिस बेखबर



निजामाबाद थाना क्षेत्र में देवी पाण्डाल के बगल में होता रहा अश्लील डांस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा में बुधवार को मेला लगा हुआ था। ग्रामीण अंचल का मेला होने के कारण आसपास के दर्जनों गांवों के महिला, पुरूष, बच्चे-बच्चियां मेले देखने के लिए जाते हैं।


बताया गया की मां दुर्गा के पंडाल के बगल में देर रात 8 बजे के बाद अश्लील गाना बजाकर बार बालों के साथ जमकर नाच गाना हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं मिश्रित आबादी होने के बाद भी निजामाबाद थाना और फरिहा चौकी के सिपाही रात 8 बजे के बाद कोई भी नजर नहीं आया, जिससे मौका पाकर पूजा पंडाल समिति के लोगों ने बार-बालाओं को बुलाकर अश्लील गाना बजा कर देर रात तक उपद्रव किया। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार ने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है।

जौनपुर थाना सिकरारा पुलिस टीम एंव एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम द्वारा हत्या की साजिश करने के प्रयास को नाकाम करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 08 जिन्दा कारतुस, 02 मो0सा0, 02 मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 2500 रुपया नकद बरामद।


 जौनपुर थाना सिकरारा पुलिस टीम एंव एस0टी0एफ0 लखनऊ टीम द्वारा हत्या की साजिश करने के प्रयास को नाकाम करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



 कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 08 जिन्दा कारतुस, 02 मो0सा0, 02 मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 2500 रुपया नकद बरामद।



उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर मे पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष, आशुतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शातिर अपराधियों की निगरानी के क्रम में एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ पर शातिर अपराधियों की मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से निगरानी के क्रम में प्राप्त अभिसूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद जौनपुर के थाना सिकरारा निवासी शातिर अपराधी सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय, सुशील सरोज व मुकेश कुमार उर्फ जय हिन्द व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक पुत्र आनन्द पाठक निवासी सिकरारा जनपद जौनपुर की हत्या का षडयन्त्र रचा जा रहा है।


 इस काम के लिए पैसे की व शस्त्र की व्यवस्था सुनील उपाध्याय व बोबी उर्फ सैफ व उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर सीमेन्ट व्यवसायी कमलेश पाठक की हत्या की साजिश की जा रही है जिसके लिए उनके द्वारा दो शूटर को तैयार किया गया है। जिनका नाम सुशील सरोज पुत्र श्री श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद- जौनपुर व जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद-जौनपुर है तथा दिनांक 23.10.2024 की शाम को हत्या की घटना कारित करने के लिए अपराधियों द्वारा गाडी व असलहे की व्यवस्था की जा चुकी है। 


इस सूचना पर एस.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ से उ0नि0 प्रताप नारायण सिंह ,उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह के रवाना होकर जनपद जौनपुर थाना सिकरारा आकर दिनांक 23.10.2024 को मुखबिर और तकनीकी विशेषताओं से प्राप्त अभिसूचना को जमीनी श्रोतों से विकसित कर मुखबिर खास से मुलाकात कर जानकारी देकर पतारसी सुरागरसी हेतु मामूर किया गया।


 उक्त तथ्यों के आधार पर थाना सिकरारा पुलिस टीम एव एस0टी0एफ लखनऊ टीम के सहयोग से अवैध तमंचों के साथ अभियुक्तों को सुजानगंज रोड सिकरारा से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-266/24 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


विवरण अभियुक्त गण-

1. सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय पुत्र श्री गंग देव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर सिकरारा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

2. सुशील सरोज पुत्र श्री श्याम बिहारी सरोज निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

3. जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र श्री भरतराम निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।


आपराधिक इतिहास–

1. सुनील उपाध्याय उर्फ ओम उपाध्याय पुत्र श्री गंग देव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर सिकरारा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर

1. मु0अ0सं0 266/2024 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।

2. मु0अ0सं0 0038/2012 धारा 110G सीआरपीसी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। 

3. मु0अ0सं0 0598/2014 धारा 302/394 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

4. मु0अ0सं0 0312/2004  थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

5. मु0अ0सं0 601/2015 घारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986,


2.सुशील सरोज पुत्र श्री श्याम बिहारी सरोज, जयहिन्द उर्फ मुकेश उर्फ कल्लू पुत्र श्री भरतराम निवासी गण ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद-जौनपुर

1. मु0अ0सं0 266/2024 धारा 3(5)/55/61(2) बीएनएस व 3/25 आयुद्ध अधि0थाना सिकरारा, जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1. दो मोबाइल फोन मय सिम कार्ड।

2. दो अवैध तमंचा।

3. आठ जिन्दा कारतूस।

4. दो मोटर साइकिल। 

5. 2500 रूपये नगद।


गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य– 

1. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जनपद जौनपुर

2. उ0नि0 प्रताप नरायण सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ।

3. उ0नि0 विनोद कुमार सिंह एस0टी0एफ0 लखनऊ।

4. हे0कां0 सरोज कुमार अवस्थी एस0टी0एफ0 लखनऊ।

5. हे0कां0 राकेश शर्मा एस0टी0एफ0 लखनऊ।

6. हे0कां0 मुकेश प्रजापति एस0टी0एफ0 लखनऊ।

7. कां0 जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

8. कां0 अंकित कुमार सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

9. कां0 विमलेश यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।



https://youtu.be/l2YMYTxUB28?si=wWg9nwF1GXk6Rx1C

अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध हालात में हुई मौत कमरे की फर्श पर फैला हुआ मिला खून


 अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध हालात में हुई मौत



कमरे की फर्श पर फैला हुआ मिला खून



उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वो अपने कमरे में मृत पाए गए हैं। वो कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में रहते थे। कमरे की फर्श पर खून फैला हुआ मिला है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

बलिया 750 जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार ट्रेन में वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी अभियुक्ता मनीता


 बलिया 750 जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार



ट्रेन में वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी अभियुक्ता मनीता


उत्तर प्रदेश के बलिया जीआरपी बलिया की टीम को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन में बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी टीम ने 315 बोर का कारतूस बड़ी मात्रा में बरामद किया है। वहीं, एक युवती को भी हिरासत में लिया गया है। 


बता दें कि जीआरपी को एक माह के अंदर यह दूसरी सफलता मिली है। इसके पहले जीआरपी ने 825 कारतूस और तमंचे बरामद किया था। वहीं, बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी ने एक युवती को हिरासत में लिया, जिसके कब्जे से बैग में रखा बड़ी मात्रा में 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतूस की संख्या साढ़े सात सौ बताई जा रही है। जीआरपी की माने तो पकड़ी गई अभियुक्ता वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी। अभियुक्ता की टीम का सरगना कौन हैं ? इसकी पड़ताल में जीआरपी जुटी हैं। पूछताछ में अभियुक्ता ने अपना नाम व पता मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर बताया। जबकि दो वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जीआरपी दबिश दे रही है।