Wednesday, 16 April 2025

आजमगढ़ तहबरपुर पुलिस मुठभेड़, कुख्यात गो-तस्कर रोहित यादव को लगी गोली; 20 प्रतिबंधित पशु बरामद अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित 7 जिलों में हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे


 आजमगढ़ तहबरपुर पुलिस मुठभेड़, कुख्यात गो-तस्कर रोहित यादव को लगी गोली; 20 प्रतिबंधित पशु बरामद



अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ सहित 7 जिलों में हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में दर्ज हैं कुल 13 मुकदमे



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तहबरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल 2025 को एक पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अंतरजनपदीय गो-तस्कर रोहित यादव को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 20 प्रतिबंधित पशुओं को ट्रक से बरामद किया गया, साथ ही अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस भी जब्त किए गए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को तहबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक में प्रतिबंधित पशु लादकर ले जाए जा रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका, लेकिन चालक रोहित यादव और उसका साथी अबिद मौके से फरार हो गए। ट्रक से 20 प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए, जिसके आधार पर थाना तहबरपुर में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया।


15 अप्रैल 2025 की रात 21:30 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि रोहित यादव और उसका साथी ग्राम करियावर के पास एक खंडहर में छिपे हैं। पुलिस ने जब वहां घेराबंदी की, तो रोहित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसका गोली प्रभारी निरीक्षक के दाहिने कान के पास से निकल गई। आत्मरक्षा में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में भर्ती कराया गया। उसका साथी अबिद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रोहित के कब्जे से एक देशी तमंचा (315 बोर), एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद हुआ। इस मुठभेड़ के आधार पर थाना तहबरपुर में सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।


पुलिस के मुताबिक रोहित यादव (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम कोहड़ा, थाना शाहगंज, जौनपुर, एक कुख्यात गो-तस्कर है। उसके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, अमेठी और उन्नाव में गोवध, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, और अन्य धाराओं में 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजस्थान से पशु खरीदकर बिहार के सिवान जिले में व्यापारियों को बेचता था। एसएसपी हेमराज मीना ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। फरार अभियुक्त अबिद की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

आजमगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर बिलरियागंज थाना भवन निर्माण कार्य रोका जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को किया निरस्त


 आजमगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर बिलरियागंज थाना भवन निर्माण कार्य रोका



जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को किया निरस्त



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर बिलरियागंज थाना भवन का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। कोर्ट ने इस मामले में अधिकारियों को उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है। साथ ही, जिलाधिकारी ने थाने के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कर दिया है।


बिलरियागंज थाना वर्तमान में किराये के भवन में संचालित हो रहा है। कुछ माह पूर्व थाने के पीछे स्थित पोखरी और भीटे की भूमि को थाना भवन निर्माण के लिए आवंटित किया गया था। शासन ने इसके लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की थी। धनराशि मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ और पोखरी को मिट्टी डालकर पाटा गया। 


हालांकि, गांव के राधेश्याम, सुरेश सहित अन्य ग्रामीणों ने इस निर्माण के खिलाफ जनवरी में हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया। उस समय भूमि पर नींव की खोदाई और कुर्सी भरने का काम चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य बंद कर दिया और आवंटित भूमि को निरस्त कर दिया। अब राजस्व विभाग थाना भवन के लिए वैकल्पिक भूमि की तलाश में जुट गया है।

कानपुर पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का अंगूठा कटा महिला मित्र को सिपाही से धक्का लगने के बाद बढ़ा विवाद


 कानपुर पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा का अंगूठा कटा


महिला मित्र को सिपाही से धक्का लगने के बाद बढ़ा विवाद




उत्तर प्रदेश, कानपुर एक दिन पहले बारादेवी चौराहे के पास सिपाही से हुई मारपीट की शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंचे युवक ने सिर मारकर मेज पर रखा कांच तोड़कर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में कांच लगने से दरोगा के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया, जबकि सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला समेत कई आरोपों में रिपोर्ट दर्ज की है।


जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सिपू सिंह चौहान सोमवार रात रिश्तेदार के साथ खाना खाने किदवईनगर स्थित ढाबे पर गया था। वहां बाइक खड़ी करने के दौरान आनंदपुरी निवासी प्रद्युम्न उर्फ विजय तिवारी के साथ खड़ी उसकी महिला मित्र को सिपाही का धक्का लग गया। इस पर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद खत्म कराया और दोनों पक्ष मौके से चले गए। मंगलवार दोपहर सिपाही ने किदवईनगर थाने में शिकायत कर दी।


पुलिस प्रद्युम्न की तलाश में घर गई। वह वहां नहीं मिला लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर वह महिला मित्र को लेकर शिकायत करने आनंदपुरी चौकी पहुंच गया। हालांकि सिपाही संग मारपीट की बात पता चलने पर पुलिस कर्मियों ने उसे बैठा लिया और किदवईनगर पुलिस को सूचना दे दी। किदवईनगर थाने के दरोगा प्रियांशु दीक्षित सिपाही पंकज पाल के साथ चौकी पहुंचे तो आरोपी प्रद्युम्न ने हंगामा शुरू कर दिया। दरोगा ने तमाचा मारा तो वह आपा खो बैठा और अपना सिर मेज पर रखे कांच पर दे मारा। इससे कांच टूट गया।

उसी कांच के टुकड़े से उसने दरोगा प्रियांशु पर वार कर दिया। बचने की कोशिश में कांच दरोगा के हाथ में लग गया। दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। सिपाही पंकज भी कांच के वार से जख्मी हो गया। इसके बाद किदवईनगर चौकी इंचार्ज प्रवास शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उसे पकड़कर किदवई नगर थाने ले गए। बाद में जूही पुलिस के हवाले कर दिया। 


उधर, आरोपी की महिला मित्र ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। आरोपी प्रद्युम्न के खिलाफ वर्ष 2022 में मारपीट करके लूट करने की धारा में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में वह वांछित था। उसके खिलाफ किदवईनगर में मारपीट का भी मामला दर्ज है। आरोपी का पिता रामबाबू तिवारी जूही थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।