Saturday, 6 December 2025

जालौन थानाध्यक्ष ने सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या थाना परिसर में देर रात गूंजी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गश्त से लौटने के कुछ देर बाद ही उठाया खौफनाक कदम


 जालौन थानाध्यक्ष ने सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या



थाना परिसर में देर रात गूंजी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप


गश्त से लौटने के कुछ देर बाद ही उठाया खौफनाक कदम



उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाने में तैनात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने शुक्रवार देर रात अपने कमरे में सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें खून से लथपथ पाया। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थाना प्रभारी अरुण कुमार राय शुक्रवार रात क्षेत्र में गश्त करके थाने लौटे थे। साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार, इसके कुछ ही देर बाद थाना परिसर स्थित उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचे जवानों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो थानाध्यक्ष खून से लथपथपथ जमीन पर पड़े थे। तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज और थाने पहुंच गए। एसपी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। मृतक थानाध्यक्ष के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे जिले की पुलिस में सनसनी फैल गई है।


https://www.news9up.com/2025/12/cctv.html

आजमगढ़ सरायमीर एसआईआर को लेकर नायब तहसीलदार ने की समीक्षा


 आजमगढ़ सरायमीर एसआईआर को लेकर नायब तहसीलदार ने की समीक्षा 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विघालय राजापुर सिकरौर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम ने पहुंच कर के व्यवस्थाओं की समीक्षा की और इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव,सुपरवाईजर प्रदीप सोनी और समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।


ग्राम प्रधान शफीक अहमद को मौजूदगी में नायब तहसीलदार ने रिकार्ड और प्रगति की गहन जानकारी ली और बीएलओ से उपस्थित जानी बीएलओ ने बताया की शत प्रतिशत फार्म जमा कर दिया गया है। नायब तहसीलदार राजाराम ने निर्देश देते हुए बोले की इस दौरान अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता-जाता  मिले तों उसका भी फार्म भरना सुनिश्चत करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए। इस अवसर पर ग्रामवासी चनका बिन्द, एहतेशाम, मोहम्मद ऐकराम, गोविंद, पंचायत सहायक रामकिशोर, नजरुल इस्लाम सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद थे।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।