आजमगढ़ सरायमीर एसआईआर को लेकर नायब तहसीलदार ने की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विघालय राजापुर सिकरौर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम ने पहुंच कर के व्यवस्थाओं की समीक्षा की और इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव,सुपरवाईजर प्रदीप सोनी और समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान शफीक अहमद को मौजूदगी में नायब तहसीलदार ने रिकार्ड और प्रगति की गहन जानकारी ली और बीएलओ से उपस्थित जानी बीएलओ ने बताया की शत प्रतिशत फार्म जमा कर दिया गया है। नायब तहसीलदार राजाराम ने निर्देश देते हुए बोले की इस दौरान अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता-जाता मिले तों उसका भी फार्म भरना सुनिश्चत करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए। इस अवसर पर ग्रामवासी चनका बिन्द, एहतेशाम, मोहम्मद ऐकराम, गोविंद, पंचायत सहायक रामकिशोर, नजरुल इस्लाम सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद थे।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।
