Wednesday, 5 March 2025

आगरा विद्यालय प्रबन्धक के भाई ने फांसी लगाकर दी जान फेसबुक पर लिखा 'कोई तड़पता रहा, किसी को बिन मांगे सब मिल गया' 2 दिन पहले तय हुई थी शादी


 आगरा विद्यालय प्रबन्धक के भाई ने फांसी लगाकर दी जान



फेसबुक पर लिखा 'कोई तड़पता रहा, किसी को बिन मांगे सब मिल गया' 2 दिन पहले तय हुई थी शादी


उत्तर प्रदेश, आगरा यमुना तलहटी के विद्यालय में पंखे के कुंडे से लटक कर विद्यालय प्रबंधक के भाई ने जान दे दी। वह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले ही उसकी शादी के लिए रिश्ता तय हुआ था। परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गदलपुरा निवासी अजय कुमार (24) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। दो दिन पूर्व ही आगरा क्षेत्र के एक गांव की लड़की से उसका रिश्ता तय हुआ था। मंगलवार रात वह घर के नीचे स्थित भाई के विद्यालय पहुंचा। विद्यालय के कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर उसने जान दे दी। घटना की जानकारी परिजन को बुधवार सुबह विद्यालय खोलने पर हुई। अजय के फंदे पर लटका देख परिवार में शोक की लहर छा गई।


परिजन युवक की हत्या के कारण के संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि युवक का एक अन्य गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। इससे वह परेशान था। सीओ विनीत कुमार का कहना है कि परिजन ने मामले की सूचना नहीं दी। जानकारी पर पुलिस पहुंची तब तक परिजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की लिखित सूचना दी है। कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।


फेसबुक पर डाली दुख भरी पोस्ट : स्कूल में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक अजय कुमार ने जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में फेसबुक पर पोस्ट डालीं हैं, उससे साफ जाहिर है कि वह अवसाद में था। फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा था ''कोई तड़पता रहा, किसी को बिन मांगे सब मिल गया...। वहीं दोस्त के साथ फोटो सहित पोस्ट में लिखा था कि तेरी दोस्ती की कीमत मैं चुका नहीं सकता, तू ही बता कौन सा कर्ज उतारूं मैं यार का। एक दिन पहले डाली अंतिम पोस्ट में उसने लिखा है कि डोंट बिलीव इट, लोग क्या कहेंगे, बिकॉज जिंदगी मेरी है, लोगों की नहीं...।


थाना प्रभारी बृजकिशोर सिंह का कहना है कि परिजनों ने घटना कि जानकारी नहीं दी, जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तब तक परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने किसी भी प्रकार कि कोई कार्रवाई न करने की लिखित सूचना दी है। कोई तहरीर आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ मुबारकपुर सदन में बोले सपा एमएलसी शाह आलम बुनकरों के लिए दिल बड़ा करे सरकार, दिया जाय विशेष पैकेज बिजली, रोडवेज और धागा सेंटर सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर गुड्डू जमाली ने सदन में बुनकरों की किया वकालत


 आजमगढ़ मुबारकपुर सदन में बोले सपा एमएलसी शाह आलम


बुनकरों के लिए दिल बड़ा करे सरकार, दिया जाय विशेष पैकेज


बिजली, रोडवेज और धागा सेंटर सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर गुड्डू जमाली ने सदन में बुनकरों की किया वकालत



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ विधान परिषद् सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली द्वारा विधान परिषद में बजट में बुनकरों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सरकार से बुनकरों के लिए विशेष पैकेज की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम से 300 करोड़ की प्रस्तावित टैक्सटाइल्स पार्क को आजमगढ़ मंडल में बनाये जाने की बात कही।


समाजवादी पार्टी के विधान परिषद् सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि कृषि के बाद हथरकघा उद्योग प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला कुटीर उद्योग है, सरकार भी बुनकरों को प्रदेश का महत्वपूर्ण मुख्य अंग मानती है, किसानों के बाद रोजगार मुहैया कराने में प्रदेश में बुनकरों का दूसरा स्थान है लेकिन इन्हें दिया क्या जा रहा है। बुनकरों के लिए दिल इतना छोटा क्यों है। उन्होंने कहा कि वे मुबारकपुर विधानसभा से दो बार लगातार विधायक हुए, जहां एक लाख से ऊपर बुनकर भाईयों की आबादी है, मैं उनके हर दुख दर्द, जीवनशैली उनकी जीविका हर चीजों को भली-भांति जानता हूं। सरकार को विपक्ष की बातों को भी सकारात्मक रूप से लेते हुए बुनकरों के लिए पैसों का और प्रोविजन करना चाहिए।


उन्होंने सपा संस्थापक को याद करते हुए कहाकि पहले जब मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे तो बुनकरों को 70 रूपए में सामान्य रेट पर बिजली देते थे, अब वह खत्म कर दिया गया। इस सरकार में बुनकरों को अर्द्ध हाफ पर चार सौ रुपए देना पड़ रहा है, उसके ऊपर एक हो जाए तो 7 सौ रूपए देना है, तो यह बुनकरों पर अत्यधिक भार है। एमएलसी शाह आलम ने मांग किया कि बुनकर की स्थिति को देखते यह चार्ज ज्यादा से ज्यादा दो सौ रूपया कर दीजिए। इसके साथ ही बनारस में बनाये गये धागा सेंटर की तरह एक सेंटर आजमगढ़ में भी खुलवा दिया जाए। उन्होंने सपा सरकार में मुबारकपुर में बनाये गये रोडवेज का संचालन के साथ इसे वाराणसी से गोरखपुर वाया मुबारकपुर रूट से जो बसे संचालित होती थी उन बसों को चालू कराया जाए।


उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब मुबारकपुर में एक बुनकर विपणन केंद्र भी बना था। मंशा यह थी कि मुबारकपुर के साथ साथ बगल में मऊ के बुनकरों के दो से ढ़ाई लाख की आबादी को विपणनकेंद्र से जोड़ा जाए और उन्हें साप्ताहिक मेला लगाकर लांभवित किया जाए। इतना हीं नहीं, उन्होंने मुबारकपुर की साड़ी जो पूरी दुनिया में जाती है वह बनारसी के नाम से विख्यात है वह साड़ी मुबारकपुर में बनती है। विपणन केंद्र भी सुचारू रूप से संचालित करा दिया जाए तो बुनकरों को बड़ा फायदा होगा।

आजमगढ़ रानी की सराय धोखे से जमीन रजिस्ट्री करवाने मेें 2 गिरफ्तार पीएम आवास दिलाने का दिया था झांसा, खाते से 80 हजार रूपये भी निकालने का आरोप


 आजमगढ़ रानी की सराय धोखे से जमीन रजिस्ट्री करवाने मेें 2 गिरफ्तार



पीएम आवास दिलाने का दिया था झांसा, खाते से 80 हजार रूपये भी निकालने का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पूर्व में किये गये जमीन एग्रीमेंट को तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर चार पहिया वाहन में बैठाकर गाली गलौज देने तथा जान से मारने की धमकी देकर हाईवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिया गया। इसके साथ आरोपियों द्वारा मेरे खाते से 80 हजार रूपये निकाल लिया गया।


4 मार्च 2025 को ओमप्रकाश सरोज पुत्र स्व0 बालकिशुन सरोज निवासी जलालपुर थाना रानी की सराय द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 10 फरवरी 2025 को उसके गांव के अवधेश सरोज और उनके साथी कैलाश सरोज ने मेरे द्वारा पूर्व में किये गये एग्रीमेन्ट तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत आवास दिलाने के नाम पर झांसे में डालकर चार पहिया वाहन से जनपद से ले जाकर गाड़ी में ही गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर जबरजस्ती शराब पिलाई और मारपीट कर हाइवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिये। इसके साथ ही उक्त लोगों द्वारा अंगूठा निशान लगवा कर मेरे खाते से 80 हजार रुपये निकलवा लिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध मे रानी की सराय पुलिस ने  मुकदमा अपराध संख्या 58/2025 अंतर्गत धारा 115(2),352,351(2),318(4),308(5),भारतीय न्याय सहिंता(BNS) 2023 पंजीकृत कर लिया है।


उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर रानी की सराय पुलिस द्वारा मामले में वांछित अभियुक्तों अवधेश कुमार पुत्र परदेशी निवासी डिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय, कैलाश सरोज पुत्र टीमल निवासी डिहिया जलालपुर कस्बा रानी की सराय को समय बुधवार दोपहर 01.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

आजमगढ़ कप्तानगंज पहली पत्नी के रहते ले आया दूसरी दुल्हनियां पहली पत्नी के द्वारा विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी पीड़िता पहुंची थाने, पति सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ कप्तानगंज पहली पत्नी के रहते ले आया दूसरी दुल्हनियां



पहली पत्नी के द्वारा विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी


पीड़िता पहुंची थाने, पति सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने के मामले में पहली पत्नी की तहरीर पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने पति सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। पीड़िता के अनुसार उसके पति के साथ विवाद के चलते उसके द्वारा भरण पोषण का मुकदमा दीवानी में दायर किया गया है जो इस समय विचाराधीन है जिसमें न्यायालय द्वारा अगली तारीख 7 मार्च नियत की गयी है। पीड़िता की तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस ने पति सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 54/2025 अंतर्गत धारा 82,351(3),352, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत कर लिया है।


कप्तानगंज थाने में तहरीर देते हुए रिंकी पुत्री रामप्यारे ग्राम व पो0 निकसपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर ने बताया कि उसकी शादी 5 नवम्बर 2019 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ बाबूलाल पुत्र स्व० राधेश्याम ग्राम पासीपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ हाल मुकाम ग्राम कुशमहरा (हेतूगंज) थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मेरे पति बाबूलाल, माता चाँदमती, भाई अजाद बाबू, अनन्द राव, विजय लाल, बहन पूनम उर्फ गुड़िया दहेज की मांग को लेकर मुझे प्रताड़ित करने लगे, जिसके सम्बन्ध में मेरे द्वारा पारिवारिक न्यायालय आजमगढ़ में उत्पीड़न तथा भरण पोषण का वाद दायर की है। जिसका मुकदमा नम्बर 29/2025 है जो इस समय विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई के लिए न्यायालय द्वारा 7 मार्च 2025 निश्चित की गई है, इसके बावजूद पति बाबूलाल द्वारा 2 मार्च 2025 को दूसरी शादी कर ली।


 इस शादी में पूजा पुत्री ज्ञानचन्द्र पुत्र श्रीपत, ज्ञानमती, दीपक, नेहा अतिरिक्त अगुवा कलावती देवी ग्राम कोइलारी बुर्जुग थाना रानी सराय, पति बाबूलाल की माता चाँदमती, आजाद बाबू, आनन्द राव, विजय लाल, पूनम उर्फ गुड़िया पुत्री स्व० राधेश्याम निवासी ग्राम पासीपुर थाना महराजगंज अहम योगदान है। जब मेरे द्वारा अपने पति को दूसरी शादी करने से मना किया गया तो मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी।