Wednesday, 5 March 2025

आजमगढ़ कप्तानगंज पहली पत्नी के रहते ले आया दूसरी दुल्हनियां पहली पत्नी के द्वारा विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी पीड़िता पहुंची थाने, पति सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ कप्तानगंज पहली पत्नी के रहते ले आया दूसरी दुल्हनियां



पहली पत्नी के द्वारा विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी


पीड़िता पहुंची थाने, पति सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने के मामले में पहली पत्नी की तहरीर पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने पति सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। पीड़िता के अनुसार उसके पति के साथ विवाद के चलते उसके द्वारा भरण पोषण का मुकदमा दीवानी में दायर किया गया है जो इस समय विचाराधीन है जिसमें न्यायालय द्वारा अगली तारीख 7 मार्च नियत की गयी है। पीड़िता की तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस ने पति सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 54/2025 अंतर्गत धारा 82,351(3),352, भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत कर लिया है।


कप्तानगंज थाने में तहरीर देते हुए रिंकी पुत्री रामप्यारे ग्राम व पो0 निकसपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर ने बताया कि उसकी शादी 5 नवम्बर 2019 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ बाबूलाल पुत्र स्व० राधेश्याम ग्राम पासीपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ हाल मुकाम ग्राम कुशमहरा (हेतूगंज) थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मेरे पति बाबूलाल, माता चाँदमती, भाई अजाद बाबू, अनन्द राव, विजय लाल, बहन पूनम उर्फ गुड़िया दहेज की मांग को लेकर मुझे प्रताड़ित करने लगे, जिसके सम्बन्ध में मेरे द्वारा पारिवारिक न्यायालय आजमगढ़ में उत्पीड़न तथा भरण पोषण का वाद दायर की है। जिसका मुकदमा नम्बर 29/2025 है जो इस समय विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई के लिए न्यायालय द्वारा 7 मार्च 2025 निश्चित की गई है, इसके बावजूद पति बाबूलाल द्वारा 2 मार्च 2025 को दूसरी शादी कर ली।


 इस शादी में पूजा पुत्री ज्ञानचन्द्र पुत्र श्रीपत, ज्ञानमती, दीपक, नेहा अतिरिक्त अगुवा कलावती देवी ग्राम कोइलारी बुर्जुग थाना रानी सराय, पति बाबूलाल की माता चाँदमती, आजाद बाबू, आनन्द राव, विजय लाल, पूनम उर्फ गुड़िया पुत्री स्व० राधेश्याम निवासी ग्राम पासीपुर थाना महराजगंज अहम योगदान है। जब मेरे द्वारा अपने पति को दूसरी शादी करने से मना किया गया तो मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी।

No comments:

Post a Comment