Monday, 22 September 2025

आजमगढ़ जहानागंज BSA के निरीक्षण के बाद विद्यालय में मचा हड़कंप प्रधानाध्यापिका पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार, 5 को कारण बताओ नोटिस


 आजमगढ़ जहानागंज BSA के निरीक्षण के बाद विद्यालय में मचा हड़कंप



प्रधानाध्यापिका पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार, 5 को कारण बताओ नोटिस


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने सोमवार सुबह 9:30 बजे जहानागंज ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल धरवारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई खामियां और शिक्षकों की लापरवाही सामने आई, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। स्कूल में कुल 449 बच्चों का नामांकन है, लेकिन निरीक्षण के समय मात्र 215 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। 18 कर्मचारियों के स्टाफ में से 5 कर्मचारी बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित थे। अनुपस्थित कर्मचारियों में इंदिरा सिंह (सहायक अध्यापिका), रूचि सिंह (सहायक अध्यापिका), कुसुमलता सिंह (शिक्षा मित्र), उषा यादव (अनुदेशक) शामिल हैं। इसके अलावा, अनुदेशक अनूप सिंह 19 जून 2025 से लगातार अनुपस्थित हैं, और इस पर प्रधानाध्यापिका द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने को बीएसए ने उनकी संलिप्तता का संकेत माना।



बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि 28 अगस्त को जहानागंज ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद, स्कूल में बुनियादी सुधार जैसे बच्चों को होमवर्क देना, कॉपियों की जांच करना, और टाइम मोशन का पालन नहीं हो रहा है। पिछले सत्र की तुलना में 75 बच्चों का नामांकन भी कम हुआ है, जो स्थिति को और चिंताजनक बनाता है। इन सभी कमियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसए ने सभी संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया, तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ दीदारगंज 4 पहिया वाहन के जोरदार टक्कर मारने से मोटर साईकिल सवार 2 व्यक्ति घायल ...


 आजमगढ़ दीदारगंज 4 पहिया वाहन के जोरदार टक्कर मारने से मोटर साईकिल सवार 2 व्यक्ति घायल ...



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहनखुर्द (पूराकिशुनी ) के पास सोमवार शाम लगभग 5:00 बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्ति सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरे, और मोटरसाईकिल सड़क के बगल गड्ढे में जा गिरी। 


चार पहिया वाहन टक्कर मारने के बाद वहां से भाग निकले, वहां मौजूद कुछ लड़कों ने चार पहिया वाहन का पीछा करके गाड़ी का नम्बर UP50CJ8109 व गाड़ी का फोटो खींच लिया  , और जहां दुर्घटना हुई वहीं पर मां दुर्गा पूजा पंडाल लगे होने से वहां मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर पांडाल के पास रखकर डायल 112 व एंबुलेंस को सूचना दिया।


 ग्रामीणों व डायल 112 की मदद से घंटों बाद आई डायल 108 से घायलों को सीएचसी फूलपुर भेजा गया। दोनों घायल व्यक्ति राम अवतार पुत्र हरिलाल व मिरभवन पुत्र जियालाल गांव मिर्जापुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं। घायलों के पास मौजूद मोबाइल फोन से डायल 112 नंबर के पुलिसकर्मी विनोद गुप्ता व सुनील कुमार ने  घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी है।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

आजमगढ़ पवई गैंगस्टर रवि नोना की अवैध संपत्ति कुर्क, बोलेरो वाहन जब्त रवि नोना के खिलाफ आजमगढ़ सहित 5 जनपदों में 35 गंभीर मामले हैं दर्ज


 आजमगढ़ पवई गैंगस्टर रवि नोना की अवैध संपत्ति कुर्क, बोलेरो वाहन जब्त



रवि नोना के खिलाफ आजमगढ़ सहित 5 जनपदों में 35 गंभीर मामले हैं दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पवई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त रवि नोना उर्फ रवि लोना की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति, एक सेकेंड हैंड बोलेरो वाहन को कुर्क किया गया। इस वाहन की अनुमानित कीमत 1,36,000 रुपये है।



पुलिस के अनुसार, रवि नोना पुत्र रतिलाल, निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, अपने गैंग के साथ मिलकर चोरी, छिनैती, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 35 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त ने अपराध से कमाए गए धन से अपनी पत्नी के नाम पर वर्ष 2020 में उक्त बोलेरो वाहन खरीदा था।


जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़, रविंद्र कुमार के आदेश पर 8 सितंबर 2025 को कुर्की का आदेश जारी हुआ था। इसके अनुपालन में थाना प्रभारी पवई प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज 22 सितंबर 2025 को उक्त वाहन को नियमानुसार जब्त किया। कुर्की के दौरान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक लाल बहादुर बिन्द, हेड कांस्टेबल मंजीत ठाकुर, कांस्टेबल राकेश कुमार गौड़ II, कांस्टेबल अशफाक अंसारी, कांस्टेबल अनुराग यादव उपस्थित थे। 


रवि नोना के खिलाफ आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, वाराणसी और जौनपुर के विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में 35 मुकदमे दर्ज हैं।