Sunday, 6 October 2024

लखनऊ क्रिकेट की पिच पर दिखा सीएम योगी का जलवा एक के बाद एक बेहतरीन शॉट्स लगाए, कैबिनेट सहयोगियों ने भी किया उत्साहवर्धन


 लखनऊ क्रिकेट की पिच पर दिखा सीएम योगी का जलवा


एक के बाद एक बेहतरीन शॉट्स लगाए, कैबिनेट सहयोगियों ने भी किया उत्साहवर्धन



उत्तर प्रदेश लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शाट्स लगाए। इस दौरान वो बेहद खुश नजर आए और आसपास मौजूद उनके कैबिनेट सहयोगियों ने भी उनका खूब उत्साहवर्धन किया।



मौका था 36वें अखिल भारतीय अधिवक्ता टूर्नामेंट के उद्घाटन का। मुख्यमंत्री योगी ने ट्रॉफी का अनावरण किया और फिर खुद उतर गए बल्लेबाजी करने। मुख्यमंत्री योगी ने एक के बाद एक कई गेंदों का सामना किया और शाट्स खेले। मुख्यमंत्री ने बल्लेबाजी करते हुए कई गेंदों को रोका और कई पर शॉट खेले। मुख्यमंत्री योगी ने एक तेज शॉट खेला... लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कप का अनावरण किया।

बिजनौर मां ने 2 माह के पुत्र को तालाब में फेंका, डूबने से मौत शव को निकाल लाया मामा तो झाड़ियों में फेंक आई कातिल


 बिजनौर मां ने 2 माह के पुत्र को तालाब में फेंका, डूबने से मौत


शव को निकाल लाया मामा तो झाड़ियों में फेंक आई कातिल




उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद मे मां ने अपने दो माह के मासूम बेटे को तालाब में फेंक दिया। डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के मामा और मौसी ने तालाब से शव निकलवाया तो मां फिर से कलेजे को टुकड़े को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार की सुबह सहसपुर के मोहल्ला अफगानान के एक खाली प्लाट की झाड़ियों में दो माह के बालक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों की तलाश की। मालूम हुआ कि मोहल्ला शेखान निवासी चांदनी पुत्री गुफरान के बेटे हुसैन का शव है। लगभग एक वर्ष पहले गुफरान ने अपनी पुत्री चांदनी की शादी थाना नूरपुर के मोहल्ला मोरना निवासी सलीम पुत्र अकरम से की थी। सलीम दिल्ली में फूलों की सजावट का काम करता है।


 शनिवार को ही चांदनी दिल्ली से अपने दो माह के पुत्र संग मायके सहसपुर आयी थी। पुलिस ने चांदनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि शनिवार की रात्रि आठ बजे चांदनी ने पुत्र हुसैन को मेवानवादा रोड पर फाटक पार ईदगाह के पास तालाब में फेंक दिया और घर वापस आ गई। बच्चे के मामा व मौसी ने बच्चे के बारे में पूछताछ की तो चांदनी ने तालाब में फेंक कर आने की बात कही। रात्रि नौ बजे दो बहनें और भाई उसे लेकर तालाब पर पहुंचे। मगर, तब तक बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। वे बच्चे के शव को उठा कर ले आए। इसके बाद चांदनी बच्चे के शव को खाली पड़े प्लाट में डाल कर फरार हो गई। पुलिस ने पति सलीम की तहरीर पर चांदनी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया। 


एएसपी पूर्वी धामपुर धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल भी कर लिया है। उसने ऐसा क्यों किया इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। पति सलीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आजमगढ़ कंधरापुर चोरों ने बताया क्यों करते थे मोटर साइकिल की चोरी 3 चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 मोटर साइकिल, अवैध असलहा, कारतूस व नगदी बरामद


 आजमगढ़ कंधरापुर चोरों ने बताया क्यों करते थे मोटर साइकिल की चोरी


3 चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 मोटर साइकिल, अवैध असलहा, कारतूस व नगदी बरामद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की कंधरापुर थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध असलहा, कारतूस व 4500 नगदी बरामद किया गया है। इन मोटर साइकिल की कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये आंकी गई है।


एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कंधरापुर थाना प्रभारी रूद्रभान पाण्डेय को चेकिंग के दौरान किशुनदासपुर सर्विस लेन की तरफ से 03 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जैसे ही नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को समय करीब 3.45 बजे अलसुबह सेहदा पूर्वांचल एक्स-प्रेस से हिरासत में लिया गया।


 गिरफ्तार अभियुक्तों में मयंक यादव उम्र 19 वर्ष पुत्र रूदल यादव निवासी कोलपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़, रजनीश कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार, शिवम कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र स्व० लालचन्द निवासीगण ग्राम भोर्रा मकबूलपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। अभियुक्तों ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है। उनके द्वारा मेले में घूमने के लिए पैसा का इंतजाम करने के लिए मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। 


अभियुक्तों की निशानदेही पर एक और चोरी की मोटर साइकिल बरईपुर से बरामद किया गया। इस तरह कुल गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा, कारतूस व 4500 नगदी बरामद किया गया है।


https://youtu.be/lRhZLdKvNVI?si=9tRvbCRqVGYv2HJA

आजमगढ़ निजामाबाद 15 लेखपालों को नोटिस, एक दिन का वेतन भी काटने का निर्देश एसडीएम की हिदायत के बाद भी यह गलती करना पड़ा भारी


 आजमगढ़ निजामाबाद 15 लेखपालों को नोटिस, एक दिन का वेतन भी काटने का निर्देश



एसडीएम की हिदायत के बाद भी यह गलती करना पड़ा भारी




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सुविधानुसार प्रशासन द्वारा तहसील के अनुसार ग्रुप बनाया गया है। ताकि मातहतों को उसके जरिए किसी भी सूचना का आदान प्रदान किया जा सके। लेकिन, कर्मचारियों ने इसे बधाई देने का माध्यम बना दिया है। जिसे देखते हुए एसडीएम निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता ने 15 लेखपालों को नोटिस जारी करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।


लेखपालों को जारी नोटिस में एसडीएम ने कहा कि पूर्व में वाट्सएप ग्रुप में जरिए सूचित किया गया था कि आफिशियल ग्रुप में किसी प्रकार का बधाई संदेश कोई प्रसारित नहीं करेगा। इसके बाद भी एक अक्टूबर 2024 को युनूस को पुत्र की प्राप्ति पर बधाई संदेश प्रसारित किया गया। इन 15 लेखपालों को तीन दिनों के भीतर अपने स्पष्टीकरण के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।


 एसडीएम ने जारी नोटिस में कहा है कि तीन दिन के अंदर यह स्पष्ट करें कि किन परिस्थितियों में आदेश की अवहेलना की गई। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अमेठी लव अफेयर नहीं..... ये है 4 हत्याओं की असल वजह पुलिस की जांच में सामने आया घटना का कारण


 अमेठी लव अफेयर नहीं..... ये है 4 हत्याओं की असल वजह



पुलिस की जांच में सामने आया घटना का कारण



उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले चंदन वर्मा ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि अमेठी हत्याकांड की वजह प्रेम प्रसंग नहीं थी, इसकी वजह कुछ और थी। दरअसल, पुलिस मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह पुलिस चंदन वर्मा को जिला अस्पताल से सीएचसी ला रही थी। इसी दौरान उससे सवाल किया गया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल कहां से लाया था? उसने जवाब दिया कि पता नहीं। उसने पूनम से रिश्ते की बात भी नकार दी। हालांकि बच्चों की हत्या पर बोला... मुझसे गलती हो गई। सूत्रों के अनुसार, उसने पिस्टल अंबेडकरनगर से खरीदी थी। 


आपको बता दें कि शिवतरनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में बृहस्पतिवार रात रायबरेली कोतवाली के तेलिया कोट निवासी चंदन वर्मा ने रायबरेली के ही गदागंज क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन एक्सरे टेक्नीशियन था। वह अच्छी कमाई भी करता था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व वह पूनम के संपर्क में आया था। चंदन पूनम पर खूब पैसे खर्च करता था। चर्चा है कि चंदन ने करीब 10 लाख रुपये में रायबरेली के इंद्रानगर में पूनम के नाम दो बिसवा जमीन ली थी, जिसमें चंदन व उसका रिश्तेदार दीपक गवाह थे। चंदन ने पूनम व उसके परिवार से अपने रुपये मांगने शुरू किए तो दोनों के संबंधों में खटास आ गई। इसी के बाद पूनम ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। यही रार आगे चलकर हत्या की वजह बन गई।


https://www.news9up.com/2024/10/2_4.html

आजमगढ़ पवई थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश स्कार्पियो में गांजा बरामद दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप नहीं सुने अधिकारी तो महिला ने ली कोर्ट की शरण


 आजमगढ़ पवई थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश


स्कार्पियो में गांजा बरामद दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप


नहीं सुने अधिकारी तो महिला ने ली कोर्ट की शरण




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ सत्यवीर सिंह ने अहरौला पुलिस को पवई थानाध्यक्ष समेत 15 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया। साथ ही विवेचना के परिणाम से न्यायालय को अवगत कराने के लिए कहा है। उक्त मामले में वादी पक्ष ने पवई थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर पति व उनके साथी को स्कार्पियो में गांजा बरामद दिखाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था।


जानकारी के मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली गीता ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। पीड़िता ने अवगत कराया था कि उसके पति इंद्रजीत यादव व संचित यादव फुलवरिया में स्थित बीयर की दुकान पर सेल्समैन हैं। आरोप लगाया कि होली पर पुलिस द्वारा उनके पति से अवैध धन की मांग की थी। इनकार करने पर पवई थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुनील कुमार सरोज, उपनिरीक्षक चंद्रजीत यादव, उपेंद्र यादव व सुरेंद्र यादव व 10 अन्य पुलिसकर्मी 07 मार्च 2020 को उनके घर पहुंच कर उनके स्कार्पियो की चाभी लेकर उनके पति व सेल्समैन संचित यादव को स्कार्पियो में बैठा कर स्वयं गाड़ी को चला कर पवई थाने ले गए।


इसके बाद पुलिस ने उक्त गाड़ी से भट्टे के निकट नाटी गांव के पास पवई माहुल रोड पर वाहन चेकिंग दिखा कर उसके पति इंद्रजीत व संचित यादव को शराब व गांजा के साथ गिरफ्तारी दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।


पीड़िता के पति व संचित यादव की जमानत उच्च न्यायालय द्वारा 04 जून 2020 को हुई। इसी दरमियान पीड़िता ने ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के न्यायालय में वाहन को छुड़वाने के लिए 29 मई 2020 को आवेदन दिया था। जिस पर थाना पवई से रिपोर्ट मंगा कर न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 26 जून 2020 को उसके वाहन को उसे सौंपने का आदेश जारी किया गया। आदेश के बाद थी थानाध्यक्ष संजय कुमार वाहन नहीं छोड़ा। जब किसी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अहरौला थानाध्यक्ष को पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है।

आजमगढ़ मेंहनगर लापता युवती का पोखरे में उतराया मिला शव 2 अक्टूबर की रात घर से अचानक हो गई थी गायब


 आजमगढ़ मेंहनगर लापता युवती का पोखरे में उतराया मिला शव



2 अक्टूबर की रात घर से अचानक हो गई थी गायब




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के मेंहनगर थाना क्षेत्र के करनेहुवां ग्राम सभा के दक्षिणी भाग में स्थित पोखरी में शनिवार को शाम लगभग 4 बजे 22 वर्षीय युवती का शव उतराया मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



बताते चलें की मेंहनगर थाना क्षेत्र के खजुरा बिछिया निवासी महेंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्री 2 अक्टूबर 2024 की रात 2 और 3 बजे के बीच परिजनों को बिना कुछ बताए घर से गायब हो गई। सुबह होते घर में बिटिया को नहीं पाकर परिजन रिस्तेदारी सहित संभावित ठिकानों पर पुछताछ करते हुए तलाशने में जुटे रहे। अनहोनी की आंशका से पिता महेंद्र यादव ने स्थानीय थाना में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई। 


शनिवार की शाम करनेहुवां गांव से खजुरा को जाने वाली सड़क के किनारे स्थित पोखरी में पशु चरा रहे चरवाहे जब युवती के शव को देख ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगे। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।