Monday, 10 March 2025

लखनऊ यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला 10 हजार से 25 हजार रुपये के मूल्य वाले स्टांप पत्र अवैध करार, होंगे चलन से बाहर


 लखनऊ यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला



10 हजार से 25 हजार रुपये के मूल्य वाले स्टांप पत्र अवैध करार, होंगे चलन से बाहर



लखनऊ, यूपी में अब 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के स्टांप वैध नहीं माने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद अब 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक के स्टांप पत्र चलन से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, अधिसूचना जारी होने से पहले खरीदे गए पत्र 31 मार्च तक वापस किए जा सकेंगे या फिर प्रयोग किए जा सकेंगे।


बैठक में कई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:- बैठक में बलिया में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि का निशुल्क हस्तांकरण करने की सहमति दी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण की सहमति दी। सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेड के गायनी ब्लॉक के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति देने पर सहमति बन गई। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड के अंतर्गत लखनऊ में डीटीआईएस की स्थापना के लिए एसपीपी को 0.8 हेक्टेअर भूमि दिए जाने का फैसला हुआ।


 टैक्सफेड समूह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड, कानपुर की बंद पड़ी कताई मिलों की भूमि के औद्योगिक प्रयोग के लिए यूपीसीडा को निशुल्क हस्तांतरण करने का निर्णय लिया गया। हरदोई की तहसील सदर परगना गोपामऊ के ग्राम दही में महर्षि दधीचि कुंड के आसपास पर्यटन विकास के लिए बंजर श्रेणी की शासकीय भूमि को निशुल्क हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं क्रय नीति को मंजूरी दी गई। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम व द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो के लिए गृहविभाग की भूमि के अवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण को सहमति प्रदान की गई।

बहराइच प्रेमिका का सिर काट कर उतारा मौत के घाट शादीशुदा प्रेमिका की इस मांग के चलते दिया घटना को अंजाम


 बहराइच प्रेमिका का सिर काट कर उतारा मौत के घाट




शादीशुदा प्रेमिका की इस मांग के चलते दिया घटना को अंजाम



उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में सिर कटी लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए आरोपी ने बताया कि 2023 की तेलुगु फिल्म 'सालार' देखकर इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया।


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने घटना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। शव का निचला हिस्सा पड़ा था, लेकिन सिर गायब था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। शनिवार को मृतका की सास ने शव की शिनाख्त की। मृतका की पहचान श्रावस्ती जिले के चमरपुरवा गांव की 26 साल महिला के रूप में हुई। जांच में यह भी सामने आया कि मृतका और हत्यारोपी के बीच प्रेम संबंध था। 


पुलिस ने बहराइच के हसनपुर गांव के रहने वाले मोटर साइकिल मैकेनिक आसिफ रजा उर्फ फैजान (24) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह महिला पहले से शादीशुदा थी, इसलिए फैजान उससे शादी नहीं करना चाहता था। जब प्रेमिका दबाव बनाने लगी तब उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फैजान ने तेलुगु फिल्म 'सालार' की हिंदी डबिंग देखकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उसने बेहद क्रूर तरीके से प्रेमिका की हत्या की और उसका सिर गायब कर दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। हत्या के इस खौफनाक खुलासे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने हत्या के बाद महिला के सिर को कहां छिपाया।

चंदौली सांसद चंद्रशेखर आजाद को नेशनल हाइवे पर सवा 3 घंटे रोका, माहौल गर्म सांसद चंद्रशेखर ने चेताया... गिनती कम पड़ जाएगी


 चंदौली सांसद चंद्रशेखर आजाद को नेशनल हाइवे पर सवा 3 घंटे रोका, माहौल गर्म



सांसद चंद्रशेखर ने चेताया... गिनती कम पड़ जाएगी


उत्तर प्रदेश, चंदौली आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को बिहार और उत्तर प्रदेश के बार्डर पर सैयदराजा में चंदौली पुलिस द्वारा रोक दिया गया। एएसपी, एसडीएम, सीओ सहित दो थाने की फोर्स हाईवे पर मौजूद रही। सांसद चंद्रशेखर बिहार के कैमूर में आयोजित एक कार्यक्रम से कार से लखनऊ जा रहे थे। सैयदराजा में हाईवे पर उनकी कार को रोककर करीब सवा तीन घंटे बाद उनको जाने दिया गया। 


आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को बिहार राज्य के कैमूर जिले के कुड़ारी गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम तीन बजे के करीब नेशनल हाईवे से लखनऊ जा रहे थे। वे जैसे ही बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सैयदराजा में प्रवेश किए यहां पहले से मौजूद चंदौली पुलिस ने उनके कार को रोक दिया। एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह समेत 2 सीओ कई थानों की फोर्स वहां मौजूद रही। करीब दो घंटे तक वे बार-बार पूछते रहे कि मुझे क्यों रोका गया है।


लेकिन आरोप था कि किसी अधिकारी ने कोई कारण नहीं बताई। बात में करीब सवा छह बजे उनको जाने दिया गया। वहीं इस मामले में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि लखनऊ में सोमवार को उनका कार्यक्रम था। उसको लेकर लाइन आर्डर न बिगड़े इस वजह से उन्हें रोका गया था। करीब सवा तीन घंटे बाद जाने दिया गया है। चंदौली बार्डर पर रोके जाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुझे नहीं है पता कि मुझे क्यो रोका गया, अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे है ? मैं लखनऊ की तरफ जा रहा था लेकिन बिना कारण बताए बिना नोटिस के भारी फोर्स लगाकर रोक दिया गया। इस सरकार में गुंडा गर्दी बढ़ गयी है। किसी को कही भी रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिसे जितना दबाओगे वो उतना बढ़ जाएगा। इस बार दबाया गया आजाद समाज पार्टी का एक सांसद बना और दबाओगे तो 2027 में इतने विधायक बनेंगे की गिनती कम पड़ जाएगी।