Monday, 10 March 2025

चंदौली सांसद चंद्रशेखर आजाद को नेशनल हाइवे पर सवा 3 घंटे रोका, माहौल गर्म सांसद चंद्रशेखर ने चेताया... गिनती कम पड़ जाएगी


 चंदौली सांसद चंद्रशेखर आजाद को नेशनल हाइवे पर सवा 3 घंटे रोका, माहौल गर्म



सांसद चंद्रशेखर ने चेताया... गिनती कम पड़ जाएगी


उत्तर प्रदेश, चंदौली आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को बिहार और उत्तर प्रदेश के बार्डर पर सैयदराजा में चंदौली पुलिस द्वारा रोक दिया गया। एएसपी, एसडीएम, सीओ सहित दो थाने की फोर्स हाईवे पर मौजूद रही। सांसद चंद्रशेखर बिहार के कैमूर में आयोजित एक कार्यक्रम से कार से लखनऊ जा रहे थे। सैयदराजा में हाईवे पर उनकी कार को रोककर करीब सवा तीन घंटे बाद उनको जाने दिया गया। 


आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को बिहार राज्य के कैमूर जिले के कुड़ारी गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम तीन बजे के करीब नेशनल हाईवे से लखनऊ जा रहे थे। वे जैसे ही बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सैयदराजा में प्रवेश किए यहां पहले से मौजूद चंदौली पुलिस ने उनके कार को रोक दिया। एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह समेत 2 सीओ कई थानों की फोर्स वहां मौजूद रही। करीब दो घंटे तक वे बार-बार पूछते रहे कि मुझे क्यों रोका गया है।


लेकिन आरोप था कि किसी अधिकारी ने कोई कारण नहीं बताई। बात में करीब सवा छह बजे उनको जाने दिया गया। वहीं इस मामले में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि लखनऊ में सोमवार को उनका कार्यक्रम था। उसको लेकर लाइन आर्डर न बिगड़े इस वजह से उन्हें रोका गया था। करीब सवा तीन घंटे बाद जाने दिया गया है। चंदौली बार्डर पर रोके जाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुझे नहीं है पता कि मुझे क्यो रोका गया, अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे है ? मैं लखनऊ की तरफ जा रहा था लेकिन बिना कारण बताए बिना नोटिस के भारी फोर्स लगाकर रोक दिया गया। इस सरकार में गुंडा गर्दी बढ़ गयी है। किसी को कही भी रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिसे जितना दबाओगे वो उतना बढ़ जाएगा। इस बार दबाया गया आजाद समाज पार्टी का एक सांसद बना और दबाओगे तो 2027 में इतने विधायक बनेंगे की गिनती कम पड़ जाएगी।

No comments:

Post a Comment