Tuesday, 22 July 2025

आजमगढ़ जीयनपुर लव मैरिज को लेकर खूनी झड़प, भाई की हत्या, दंपती घायल थाने में शिकायत न सुनने का आरोप, दरोगा ने भाई पर की शांतिभंग की कार्रवाई


 आजमगढ़ जीयनपुर लव मैरिज को लेकर खूनी झड़प, भाई की हत्या, दंपती घायल



थाने में शिकायत न सुनने का आरोप, दरोगा ने भाई पर की शांतिभंग की कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में लव मैरिज के चलते हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला, उसके पति और भाई पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में महिला का भाई अजय कुमार (37) की मौत हो गई, जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया है।


मिली जानकारी के अनुसार हरैया गांव निवासी मंजू देवी ने बताया कि 2011 में उन्होंने गांव के ही संदीप से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से गांव का शैलेश उनसे रंजिश रखने लगा। शैलेश और उसके परिजन आए दिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान करते थे। रविवार को शैलेश और उसके परिवार ने मंजू के भाई अजय की पत्नी, बच्चों, सास निर्मला देवी और जेठ राजू के साथ मारपीट की। शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिवार को दरोगा ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया और अजय पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। सोमवार को जमानत पर छूटने के बाद अजय घर लौटा, लेकिन उसी शाम शैलेश, करण और देवाशीष ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें अजय की मौत हो गई।


मंजू और उनके छोटे भाई राजू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि थाने में शिकायत न सुनने और उल्टा अजय पर कार्रवाई करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हुए। राजू ने बताया कि अजय बिहार में नौकरी करता था और परिवार के साथ मारपीट की घटना के बाद गांव आया था। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आजमगढ़ रानी की सराय संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत मायके वालों की तहरीर पर पति सहित पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ रानी की सराय संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत



मायके वालों की तहरीर पर पति सहित पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थतियों में विवाहिता की मौत के मामले में मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। 


थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कोलापट्टी गाव मे अंजली 25 वर्ष पत्नी रंजीत राम का शव पुलिस ने कमरे से साड़ी के फंदे के सहारे झूलते हुए बरामद किया था। घटना के समय परिजन घर के बाहर थे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सूचना मृतका के मायके पक्ष को दी। थाने पर मृतका के मायके से परिजनों के साथ काफी संख्या मे महिलाएं भी जमा थी। मृतका का मायका कंधरापुर थाने के महरापुर गाव में है। मृतका के पिता रामभुवन राम ने आरोप लगाया है कि पुत्री का विवाह वर्ष 2023 में हुआ था। रामभुवन रिक्शा चलाते हैं।


 आरोप है कि शादी में बाइक की मांग थी जिसे नहीं दे सके। इसी को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था। हत्या कर शव को लटका दिया गया। पति रंजीत, ससुर राधे, देवर प्रवेश, सास, ननद समेत पांच लोगो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। मृतका के पास एक पुत्र है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट होगा जांच की जा रही है।