Thursday, 12 June 2025

आजमगढ़ मुबारकपुर बम्हौर में 40 हिंदू परिवारों ने अपने मकानों पर "मकान बिकाऊ" के लगाए पोस्टर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षित स्थान पर बसाने की किया मांग

आजमगढ़ मुबारकपुर बम्हौर में 40 हिंदू परिवारों ने अपने मकानों पर "मकान बिकाऊ" के लगाए पोस्टर



ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षित स्थान पर बसाने की किया मांग



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में 3 जून 2025 को एक बारात के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच हुए विवाद ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। इस घटना में कथित तौर पर मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू महिलाओं और लड़कियों के डांस का वीडियो बनाने और छेड़खानी करने का आरोप लगा, जिसके बाद मारपीट हुई। इस घटना में आठ लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बावजूद, गांव के हिंदू परिवारों में डर और असुरक्षा का माहौल है, जिसके चलते छोटा पूरा गांव के लगभग 40 हिंदू परिवारों ने अपने मकानों पर "मकान बिकाऊ" के पोस्टर लगा दिए हैं।


बम्हौर गांव की रहने वाली अनीता देवी ने बताया कि शादी-ब्याह और पूजा-पाठ के दौरान उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है। "न बाजा बजाने दिया जाता है, न डीजे। लड़कियों के डांस का वीडियो बनाया जाता है और छेड़खानी की जाती है," उन्होंने कहा। अनीता ने यह भी बताया कि 3 जून की घटना में उनके भांजे, बेटी और रिश्तेदारों को चोटें आईं। गांव के बहादुर कनौजिया ने कहा, "हमें लगातार गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ता है।


 पूजा-पाठ तक नहीं करने दिया जाता।" ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और जिला प्रशासन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देता, जिसके चलते उन्हें मजबूरन घर बेचकर गांव छोड़ने का फैसला करना पड़ा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग की है। मंगलवार, 10 जून को गांव में तनाव तब और बढ़ गया, जब बारात के दौरान लावा परछन के समय मुस्लिम युवकों पर महिलाओं का वीडियो बनाने और छेड़खानी का आरोप लगा। विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया।


 क्षेत्राधिकारी सदर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने मकान बिकाऊ के पोस्टरों के बारे में भी जानकारी ली, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और प्रशासन से शांति बहाली के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की जा रही है।


मुबारकपुर थाना प्रभारी निहान नंदन ने बताया कि तीन जून की घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने कहा कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 https://www.news9up.com/2025/06/blog-post_15.html

लखीमपुर जीजा-साली को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया एक साथ पकड़े जाने के बाद हुआ जमकर हंगामा, वीडियो वायरल

लखीमपुर जीजा-साली को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया



एक साथ पकड़े जाने के बाद हुआ जमकर हंगामा, वीडियो वायरल


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के मझगई थाना क्षेत्र के गद्दीपुरवा गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने कथित तौर पर जीजा और साली को एक साथ पकड़ने के बाद उन्हें जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। न्यूज़9यू0पी0 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


जानकारी के अनुसार, घरवालों ने जीजा और साली को एक साथ पकड़ लिया, जिसके बाद हंगामे की स्थिति बन गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को जूते की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया। वायरल वीडियो में लोगों को दोनों को जूते की माला पहनाते हुए देखा जा सकता है। इस अपमान से आहत होकर दोनों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।


घटना की सूचना मिलने पर गांव के प्रधान ने समय रहते पहुंचकर समझदारी दिखाई और भीड़ को शांत कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मामले में मझगई थाना प्रभारी राजू राव ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

आजमगढ़ बरदह बाहर खेल रहा था मासूम, अंदर माँ ने लगा ली फांसी मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप


 आजमगढ़ बरदह बाहर खेल रहा था मासूम, अंदर माँ ने लगा ली फांसी



मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहौली गांव में बुधवार शाम करीब 5 बजे 35 वर्षीया विवाहिता आकांक्षा राय, पत्नी आदेश राय, ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय आकांक्षा ने कमरे के दोनों दरवाजे अंदर से बंद कर लिए थे। घर पर मौजूद सास शारदा राय, ननद अनिता और 5 वर्षीया बेटी नित्या बाहर बैठे थे। शाम को आकांक्षा के दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाया। खिड़की से झांकने पर लोगों ने आकांक्षा को फंदे पर लटका देखा, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 



आकांक्षा के पति आदेश राय जौनपुर के सतहरिया में निजी कार्य करते हैं। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बरदह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।