आजमगढ़ फूलपुर मोबाइल न मिलने से नाराज किशोर ने लगाई फांसी
रोते हुए बोली मां गेम खेलने के लिए मांग रहा था मोबाइल, मैं खेत में लेकर चली गई
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल पर गेम खेलने के लिए मां द्वारा फोन न दिए जाने से नाराज 13 वर्षीय किशोर आदर्श उर्फ रवीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और मोबाइल की लत को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। नियाउज गांव निवासी आदर्श उर्फ रवीश पुत्र पुरन चंद उर्फ भोभन ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और फूलपुर कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाल सच्चिदानंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आदर्श की मां विद्या देवी ने रोते हुए बताया, "आदर्श गेम खेलने के लिए बार-बार मोबाइल मांग रहा था, लेकिन मैं मोबाइल लेकर खेत पर चली गई थी। मुझे क्या पता था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। काश, मैं उसे मोबाइल दे देती, तो शायद यह नौबत न आती।" आदर्श तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने मोबाइल की लत और बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोग स्तब्ध हैं और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को लेकर चचार्एं तेज हो गई हैं।