Thursday, 4 September 2025

आजमगढ़ फूलपुर मोबाइल न मिलने से नाराज किशोर ने लगाई फांसी रोते हुए बोली मां गेम खेलने के लिए मांग रहा था मोबाइल, मैं खेत में लेकर चली गई


 आजमगढ़ फूलपुर मोबाइल न मिलने से नाराज किशोर ने लगाई फांसी




रोते हुए बोली मां गेम खेलने के लिए मांग रहा था मोबाइल, मैं खेत में लेकर चली गई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाउज गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल पर गेम खेलने के लिए मां द्वारा फोन न दिए जाने से नाराज 13 वर्षीय किशोर आदर्श उर्फ रवीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और मोबाइल की लत को लेकर चर्चा का विषय बन गया है। नियाउज गांव निवासी आदर्श उर्फ रवीश पुत्र पुरन चंद उर्फ भोभन ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और फूलपुर कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाल सच्चिदानंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आदर्श की मां विद्या देवी ने रोते हुए बताया, "आदर्श गेम खेलने के लिए बार-बार मोबाइल मांग रहा था, लेकिन मैं मोबाइल लेकर खेत पर चली गई थी। मुझे क्या पता था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। काश, मैं उसे मोबाइल दे देती, तो शायद यह नौबत न आती।" आदर्श तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने मोबाइल की लत और बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोग स्तब्ध हैं और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को लेकर चचार्एं तेज हो गई हैं।

आजमगढ़ देवगांव दुर्घटना में इलाज का पैसा न मिलने से ग्रामीणों ने मार्ग किया जाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पानी की मैजिक वाहन को मार दी थी टक्कर


 आजमगढ़ देवगांव दुर्घटना में इलाज का पैसा न मिलने से ग्रामीणों ने मार्ग किया जाम




अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पानी की मैजिक वाहन को मार दी थी टक्कर



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे एक सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने देवगांव-जूली मार्ग को लगभग 45 मिनट तक जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि कोतवाली में उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और न ही हादसे में घायल दो लोगों के इलाज के लिए स्कॉर्पियो चालक द्वारा कोई आर्थिक मदद दी गई।


हादसा तब हुआ जब गोसाईगंज बाजार निवासी गुफरान अहमद स्कॉर्पियो चलाना सीख रहे थे। अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पानी की मैजिक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दीवेश राय और छग्गन घायल हो गए। इसके बाद स्कॉर्पियो ममता राय की चक्की की दुकान में जा घुसी। गुफरान और उसका दामाद मौके से फरार हो गए। घायलों का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शुरू हुआ, लेकिन पैसे की कमी के कारण अधूरा रह गया, जिसके बाद गरीब परिवार को घर लौटना पड़ा।



हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों और बाजारवासियों ने घायलों के इलाज के लिए चंदा इकट्ठा किया। ग्रामीणों ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज न होने और इलाज के लिए आर्थिक सहायता न मिलने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से जाम समाप्त करने की अपील की और आश्वासन दिया कि शाम तक घायलों के इलाज के लिए धनराशि की व्यवस्था कर ली जाएगी। काफी समझाने के बाद ग्रामीण और बाजारवासी जाम समाप्त करने पर सहमत हुए।

आजमगढ़ मेंहनगर एसडीएम ने लेखपाल को किया निलम्बित ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, मुकदमा भी हुआ दर्ज


 आजमगढ़ मेंहनगर एसडीएम ने लेखपाल को किया निलम्बित



ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, मुकदमा भी हुआ दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर तहसील के लेखपाल राजेश मौर्य को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम प्रशांत कुमार ने गुरुवार को की, जब एंटी करप्शन टीम ने राजेश मौर्य को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।


जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सूर्यबली पुत्र स्व. मुरारी सरोज ने शिकायत दर्ज की थी कि लेखपाल राजेश मौर्य ने ग्राम गोपालपुर के गाटा संख्या 1428 के संबंध में धारा 30(2) की पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए 5000 रुपये की मांग की थी। इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ मंडल ने 03 सितंबर 2025 को मेंहनगर तहसील के आवासीय परिसर में ट्रैप आॅपरेशन चलाया और राजेश मौर्य को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।


आरोपी लेखपाल को मेंहनगर थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) संख्या 001 दर्ज की गई। यह एफआईआर धारा 173/बी0एन0एस0एस0 के तहत 03 सितंबर 2025 को शाम 07:55 बजे दर्ज हुई।