Thursday, 17 July 2025

गोरखपुर शादी के 3 दिन बाद रेलकर्मी पति ने पत्नी के चेहरे पर थूका बोला- शक्ल से चुड़ैल लगती हो, महिला की तहरीर में सनसनीखेज खुलासे


 गोरखपुर शादी के 3 दिन बाद रेलकर्मी पति ने पत्नी के चेहरे पर थूका



बोला- शक्ल से चुड़ैल लगती हो, महिला की तहरीर में सनसनीखेज खुलासे



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता के साथ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के महज तीन दिन बाद ही रेलवे कर्मचारी पति ने पत्नी के चेहरे पर थूककर उसे चुड़ैल कहकर अपमानित किया और दहेज में कार की मांग की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एम्स क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2024 को चौरीचौरा क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। शादी से पहले ससुराल वाले गोरखनाथ मंदिर में उसे देखने आए थे। पति, ससुर और अन्य परिजनों ने उसे पसंद किया और सगाई की रस्म पूरी हुई। पीड़िता के पिता ने शादी में नौ लाख रुपये नकद, सोने की ज्वेलरी और घरेलू सामान दहेज के रूप में दिया।


महिला ने बताया कि शादी के दूसरे दिन विदाई के बाद ससुराल पहुंचने पर तीसरे दिन से ही पति ने ताने मारना शुरू कर दिया। पति ने कहा, मैं रेलवे में नौकरी करता हूं, मुझे दहेज में कार चाहिए थी। तुम मुझसे तलाक ले लो। इसके बाद पति ने उसकी शक्ल-सूरत का मजाक उड़ाते हुए चुड़ैल कहकर चेहरे पर थूक दिया। इतना ही नहीं, पति ने जानबूझकर रेलवे के दस्तावेजों में एक साल बाद भी उसे नॉमिनी के रूप में दर्ज नहीं किया और दूसरी शादी की बात करने लगा।


महिला ने आरोप लगाया कि पति की शिकायत सास-ससुर से करने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टा, ससुराल वाले भी पति के साथ मिलकर उसे मारने-पीटने लगे। 15 मार्च 2025 को पति ने फिर दहेज में कार न देने की बात कहकर उसे पीटा और कहा, तुम्हारे पिता ने मुझे ठग लिया, चुड़ैल जैसी शक्ल वाली से शादी करा दी। 31 मार्च को पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता को जानकारी होने पर वह ससुराल पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ शहर कोतवाली सिविल कोर्ट परिसर में वादी को जान से मारने की धमकी पीड़ित ने विपक्षियों पर अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

आजमगढ़ शहर कोतवाली सिविल कोर्ट परिसर में वादी को जान से मारने की धमकी



पीड़ित ने विपक्षियों पर अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर के सिविल कोर्ट परिसर में एक प्रतिवादी को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी आनंद यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका और विपक्षियों का एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को वह तारीख लेने के लिए कोर्ट परिसर में पेशकार के पास पहुंचे थे। इसी दौरान विपक्षियों ने उन्हें देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।


 आनंद ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद उन्होंने आशंका जताई कि विपक्षी उनके साथ किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली के प्रभारी राजनरायण पांडेय ने बताया कि उन्हें अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि तहरीर प्राप्त हुई है, तो जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ पल्थी का किया उद्घाटन ...


 आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ पल्थी का किया उद्घाटन ...



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित नव निर्मित पुलिस बूथ का गुरुवार को दिन में लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के  द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन , पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर किरनपाल सिंह तथा पुलिस पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिती में शिला‌पट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर  शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि पल्थी बाजार में पुलिस बूथ के शुभारंभ से अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा क्षेत्र में होने वाली छोटी मोटी घटनाओं को लेकर थाना में नहीं जाना होगा तथा वाणिज्य से जुड़े लोगों में निर्भीकता आयेगी।


इस अवसर पर दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,दरोगा मु0करमुल्ला अली, दरोगा रमेश चंद्र,दरोगा राम बहादुर यादव , राम स्वारथ राजभर, दिनेश जायसवाल,जे पी यादव , अभिमन्यु यादव, छविराम यादव, दिनेश जायसवाल,राम सकल यादव,अजीत गौतम,तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।


आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।