आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ पल्थी का किया उद्घाटन ...
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बाजार स्थित नव निर्मित पुलिस बूथ का गुरुवार को दिन में लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन , पुलिस उपाधीक्षक फूलपुर किरनपाल सिंह तथा पुलिस पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिती में शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि पल्थी बाजार में पुलिस बूथ के शुभारंभ से अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा क्षेत्र में होने वाली छोटी मोटी घटनाओं को लेकर थाना में नहीं जाना होगा तथा वाणिज्य से जुड़े लोगों में निर्भीकता आयेगी।
इस अवसर पर दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,दरोगा मु0करमुल्ला अली, दरोगा रमेश चंद्र,दरोगा राम बहादुर यादव , राम स्वारथ राजभर, दिनेश जायसवाल,जे पी यादव , अभिमन्यु यादव, छविराम यादव, दिनेश जायसवाल,राम सकल यादव,अजीत गौतम, सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।
https://youtu.be/dYd_NX4EH3I?si=eau7_FFC7ocPWxyw
No comments:
Post a Comment