Wednesday, 16 July 2025

आजमगढ़ मेहनगर एसडीएम आवास परिसर में 4 लेखपालों के घरों के टूटे ताले, लाखों के आभूषण की चोरी दिनदहाड़े चोरी से लेखपालों में आक्रोश, पुलिस की सुस्ती पर सवाल सरकारी कागजात बिखरे, इलाज के लिए रखे पैसे भी चुराए गए


 आजमगढ़ मेहनगर एसडीएम आवास परिसर में 4 लेखपालों के घरों के टूटे ताले, लाखों के आभूषण की चोरी



दिनदहाड़े चोरी से लेखपालों में आक्रोश, पुलिस की सुस्ती पर सवाल


सरकारी कागजात बिखरे, इलाज के लिए रखे पैसे भी चुराए गए


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेहनगर के उपजिलाधिकारी आवास परिसर में बने सरकारी भवनों में रहने वाले चार लेखपालों के कमरों में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने ताले तोड़कर 65 हजार रुपये नगद और सोने के आभूषण चुरा लिए। दूसरे दिन भी पुलिस के मौके पर न पहुंचने से लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है।


मेंहनगर-बिंद्रा बाजार मार्ग पर स्थित उपजिलाधिकारी आवास परिसर में लेखपाल अपने सरकारी आवासों में रहते हैं। मंगलवार को सभी लेखपाल अपने-अपने सर्किल में ड्यूटी पर थे। देर शाम लौटने पर उन्हें अपने कमरों के ताले टूटे हुए मिले। एक लेखपाल ने बताया कि उनके बक्से से 50 हजार रुपये नगद और पत्नी के सोने की बाली व लॉकेट गायब थे। यह राशि उन्होंने अपनी सास के पीजीआई लखनऊ में चल रहे इलाज के लिए साले से मंगवाई थी। उनकी पत्नी और सास मायके गई हुई थीं।


इसी तरह, लेखपाल पंकज के कमरे में भी बक्सा टूटा मिला, जिसमें से 15 हजार रुपये गायब थे। सरकारी कागजात और कपड़े बिखरे पड़े थे। लेखपाल संतोष मिश्रा और अजय सिंह के कमरों में भी ताले टूटे थे, और सरकारी अभिलेखों के साथ कपड़े तितर-बितर थे।


लेखपालों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लौट गई। लेखपालों ने मंगलवार देर रात मेहनगर पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरे दिन तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से लेखपालों में नाराजगी है। क्षेत्र में इस चोरी की घटना की चर्चा जोरों पर है।

No comments:

Post a Comment