Thursday, 24 April 2025

आजमगढ़ नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार 2 बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस


 आजमगढ़ नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार



2 बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने आज देर सायं जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व रविंद्र कुमार द्वितीय जनपद बरेली में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।


बताते चलें कि बीते सोमवार की देर रात प्रदेश सरकार द्वारा 11 जिलाधिकारियों सहित 33 आईएएस अधिकारियो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इसी कड़ी में आजमगढ़ जिलाधिकारी पद पर कार्यरत नवनीत सिंह चहल को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव बनाए गए तो आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी, बरेली में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रवीन्द्र कुमार द्वितीय को जनपद का नया जिलाधिकारी बनाया गया। बरेली में जिलाधिकारी पद पर तैनाती के दौरान चौबारा घाट पर महा आरती के शुरूआत के साथ 147 अन्नपूर्णा की शुरूआत और सौ से ज्यादे गौशालाओं के निर्माण के साथ 15 स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कर गरीबों को कम मूल्य में भोजन देने के साथ भारतीय संस्कृति के बेजोड़ मेल के साथ छात्रों के लिए एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है। शिक्षा, पशु संरक्षण, भू-माफियाओं पर कार्रवाई व जल संरक्षण जिलाधिकारी की प्राथमिकता रही है।


 बिहार के बेगूसराय जिले के बड़ियापुर प्रखण्ड के बसहीं गांव में एक किसान के घर 1981 में पैदा हुए रवीन्द्र कुमार द्वितीय की प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में हिन्दी माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई थी। बाद में दसवीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय बेगूसराय तथा बारहवीं की परीक्षा रांची से दिए थें। 1999 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद भी सिपिंग में कैरियर बनाने के लिए उन्होंने मर्चेंट नेवी ज्वाइन कर लिया। 2009 में मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ सिविल सेवा की नौकरी की तैयारी के लिए नई दिल्ली में पहुचें। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वितीय ने 2011 में आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। शुरूआती दौर में उन्हें कैडर के रूप में सिक्किम राज्य मिला था। 2014 तक दक्षिण सिक्किम के नामची उप मण्डल के एसडीएम के रूप में कार्यरत रहें।


 आईएएस रवीन्द्र कुमार केन्द्र में केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती के निजी सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। 2016 में इनका कैडर बदल कर उत्तर प्रदेश हो गया था। इससे पहले झांसी, बुलंदशहर, फरूखाबाद, बरेली जिले की कमान सम्भाल चुके हैं। दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय एकलौते आईएएस हैं जिन्होंने 19 मई 2013 को विश्व की सबसे ऊंचे शिखर एवरेस्ट पर पहुंचकर आईएएस के रूप में एकलौते अधिकारी बन गए। 2015 में भी आईएएस रवीन्द्र कुमार द्वितीय ने दूसरी बार एवरेस्ट पर फतह पाई थी।

आजमगढ़ सिधारी फर्जी बैनामा मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा का आरोप


 आजमगढ़ सिधारी फर्जी बैनामा मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा का आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा कराने के मामले में वांछित अभियुक्त राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजेश यादव (50 वर्ष), पुत्र स्व. बलिहारी यादव, निवासी हेंगापुर, थाना सिधारी, आजमगढ़ को आज सुबह करीब 7:50 बजे उसके घर से हिरासत में लिया गया।


बता दें कि 20 फरवरी 2025 को कुर्मी टोला, कोतवाली निवासी सुरेशचंद गुप्ता ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि राजेश यादव और दो अन्य व्यक्तियों ने बैनामा कराने के नाम पर पैसे लिए और जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा कराया। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक राजबिहारी सिंह और उनकी टीम ने आज सुबह अभियुक्त राजेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

आजमगढ़ जीयनपुर दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूक कर चटवाया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


 आजमगढ़ जीयनपुर दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूक कर चटवाया



पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगलवार की शाम एक युवक ने स्कूल वाहन के ड्राइवर सहित दो लोगों को पीट दिया। दूसरे व्यक्ति को थूक कर चटाया। पीड़ितों ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी है। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। ये मामला जीयनपुर कोतवाली के सुखपुर मासोना गांव का है।


 बेलसर के रहने वाले विजय प्रताप ने जीयनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुखपुर मसोना में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की गाड़ी चलाता है। मंगलवार को विद्यालय के बच्चों को उनके घर छोड़कर लौट रहा था। इस बीच सुखपुर मसोना के रहने वाले गोवर्धन यादव स्कूल वाहन को रोककर गाली-गलौज करने लगा। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से पीटने लगा। उसने जान से मारने की धमकी भी दी।


इसके साथ ही विजय प्रताप के साथ समुंदपुर गांव के रहने वाले मन्नान को भी लाठी-डंडे से पीटा और उसे थूककर चटाया। दोनों युवकों ने थाने जाकर तहरीर दी है। इसे लेकर जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।