Thursday, 13 March 2025

आजमगढ़ फूलपुर भाजपा नेता ने भूमाफियाओं पर लगाया सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप असफल होने पर खुद तोड़ा निर्माण, गांव के गरीबों को फंसाया, मेरा भी नाम जोड़ा-अरुण कांत, पूर्व विधायक एसएसपी और डीएम से मिलकर की शिकायत


 आजमगढ़ फूलपुर भाजपा नेता ने भूमाफियाओं पर लगाया सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप



असफल होने पर खुद तोड़ा निर्माण, गांव के गरीबों को फंसाया, मेरा भी नाम जोड़ा-अरुण कांत, पूर्व विधायक


एसएसपी और डीएम से मिलकर की शिकायत


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में पट्टे की जमीन पर हो रहे निर्माण को गिराए जाने के बाद पुलिस द्वारा पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता अरुण कांत सहित 5 अन्य ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को पूर्व विधायक ने कहा कि गांव के कुछ भूमाफियाओं द्वारा गांव की जमीन को कब्जा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मैं उन ग्रामीणों के साथ हूं जो गांव की जमीन पर हो रहे कब्जे के विरोध में हैं। अंबारी में मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मैं बचपन से देख रहा हूँ कि यह मैदान खेल का मैदान रहा है।


 इसी मैदान पर अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है, लेकिन गांव के कुछ भूमाफियाओं द्वारा इस जमीन पर जालसाजी करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कब्जा न कर पाने पर खुद ही निर्माण कार्य का कुछ हिस्सा गिराकर गांव के कुछ गरीबों को फंसा दिया गया। इसमें मेरा भी नाम जोड़ा गया कि यह सब मेरे सहयोग से हुआ है। जबकि मैं ऐसा कुछ नहीं किया हूं। मैं स्थानीय लीडर हूं , दो बार का विधायक हूं, मेरी जिम्मेदारी बनती है कि कहीं गलत हो रहा है तो उसका विरोध करुं। सरकारी जमीन पर कब्जा करना गलत है। गुरुवार को एसएसपी और डीएम से मिलकर इसकी शिकायत किया हूं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि होली के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_18.html

आजमगढ़ महराजगंज युवती के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा विपक्षियों पर लगाया गंभीर आरोप, मौके पर पुलिस के साथ फॉरेन्सिक टीम पहुंची


 आजमगढ़ महराजगंज युवती के मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा



विपक्षियों पर लगाया गंभीर आरोप, मौके पर पुलिस के साथ फॉरेन्सिक टीम पहुंची


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में बृहस्पतिवार को एक युवती की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर होता देख तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका किरण उर्फ करीना उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी शिवपुर अपने घर में मृत पाई गई। परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत करार देते हुए जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है और इसमें किसी साजिश की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर हंगामा काटने लगे।


 मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किऐ हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से शव का परीक्षण कराएगी और तथ्योंपरंत दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


 मृतका के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की मौत स्वाभाविक नहीं है। इसलिए परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती के मौत का कारण विगत दो दिनों से हुई खराब तबीयत है। परिजनों ने बताया कि सुबह के समय परिवार के लोग युवती को घर में सोता छोड़ गन्ना काटने खेत में गए हुए थे और लगभग सुबह के 7:30 बजे घर वापस आये और युवती को जगाने लगे परन्तु उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो रोना पिटना मच गया। 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सहित उसकी माँ रीता, भाई सत्यम पटेल का विगत एक महीना पहले गांव के ही रामप्रवेश पटेल की माँ आशा पटेल से खेत में गोभी उखाड़ने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे मारपीट हुई थी मौत ने एक अलग परिस्थिति उत्पन्न कर दी। परिजन मौत को उसी मार पीट की चोट के कारण से जोड़ रहे हैं स्थानीय लोगों ने दबे स्वर में युवती के मौत का कारण उसकी दो-तीन दिन से खराब तबीयत बताया। परिजन भी रात में कई बार उल्टी होने की बात बता रहे हैें। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी थी।

बरेली बदमाशों ने चाचा भतीजे को गोलियों से भूना सुबह-सुबह घटना को दिया अंजाम, 2 हिरासत में


 बरेली बदमाशों ने चाचा भतीजे को गोलियों से भूना



सुबह-सुबह घटना को दिया अंजाम, 2 हिरासत में



उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार चाचा-भतीजे की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दोनों को भगाने तक का मौका नहीं मिला। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी, एसपी साउथ समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी की। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। 


एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने दोहरे हत्याकांड की रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक घारमपुर निवासी दौलत खां (50 वर्ष) और उनका रिश्ते में भतीजा रहीस खां (32 वर्ष) बृहस्पतिवार सुबह बाइक से पालेज पर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।


सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसएसपी अनुराग आर्य समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर दौलत खां और रहीस खां के शव पड़े मिले। कुछ ही दूरी पर बाइक पड़ी थी। रहीस खां का शव करीब 100 मीटर दूर पड़ा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों से बचने के लिए चाचा-भतीजे ने भागने का प्रयास किया होगा, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा पाए। 


एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब्बास खां और उसके भाई शरीफ खां ने दौलत खां और रहीस खां की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं। इनमें पूर्व से रंजिश थी। दौलत खां ने साल 2019 में आरोपियों के पिता नन्हें खां और चाची अख्तरी बेगम की हत्या कर दी थी। इस मामले में दौलत खां को जेल भेजा गया था। जमानत मिलने पर नवंबर 2024 में दौलत खां जेल से छूटकर आया था। इसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ कंधरापुर पिता ही निकला मासूम बेटी का हत्यारा 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया खुलासा , 3 गिरफ्तार


 आजमगढ़ कंधरापुर पिता ही निकला मासूम बेटी का हत्यारा



24 घंटे के अन्दर पुलिस ने किया खुलासा , 3 गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में घर से सामान लेने गई मासूम बच्ची का शव दूसरे दिन सरसों के खेत में मिला। पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बुधवार की शाम घटना का खुलासा करते हुए पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी प्रीति निषाद (07) वर्ष पुत्र विजय प्रताप शनिवार को घर पर थी। वह शाम करीब पांच बजे घर से लगभग 200 मीटर दूर दुकान पर सामान लेने गई थी। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो पिता विजय प्रताप उसकी तलाश करने लगे, लेकिन वह नहीं मिली। थकहार कर पिता ने कंधरापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि बुधवार की सुबह शौच के लिए गई एक लड़की ने सरसो के खेत में प्रीति का शव देखा। उसके शोर मचाने से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। विजय प्रताप ने इसकी सूचना थाने पर दी।


सूचना मिलते ही कंधरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची के पिता ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही थी। मासूम दो भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी। विजय प्रताप ने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी और उसके बीच विवाद हुआ था। इससे नाराज उसकी पत्नी बेटी और दो बेटों को लेकर अपने मायके अंबेडकर नगर चली गई थी। प्रीति उसके पास ही थी। वहीं, बुधवार की देर शाम पुलिस ने इस मामले में पिता को ही दोषी बताते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।


पुलिस ने इस मामले में मासूम के पिता विजय प्रताप, अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी सेवक निषाद और कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी जनई यादव को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया गया है। पिता ने ही पुत्री की हत्या की थी। इस मामले में पिता सहित उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।


https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_71.html