Tuesday, 14 October 2025

आजमगढ़ जीयनपुर 9 दिन पहले धमकी, फिर पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश पत्नी ने सास, जेठ और जेठानी पर लगाया हत्या का आरोप


 आजमगढ़ जीयनपुर 9 दिन पहले धमकी, फिर पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश



पत्नी ने सास, जेठ और जेठानी पर लगाया हत्या का आरोप



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर जमालुद्दीन पट्टी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 28 वर्षीय देवेंद्र प्रजापति का शव मंगलवार सुबह घर से 700 मीटर दूर सिवान में नाले के पास नीम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटका मिला। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए सास, जेठ और जेठानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


देवेंद्र प्रजापति की शादी 1 जून 2025 को गुड्डी देवी से हुई थी। गुड्डी का आरोप है कि शादी के बाद से ही सास, जेठ और जेठानी द्वारा दहेज के लिए देवेंद्र को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इस सिलसिले में 15 दिन पहले जीयनपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा, एक सप्ताह पहले भी मारपीट और पैसे की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। गुड्डी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर भी परिवार में तनाव था, जिसमें सास, जेठ और जेठानी कथित तौर पर देवेंद्र से जमीन अपने नाम करवाना चाहते थे। गुड्डी का दावा है कि इसी विवाद में देवेंद्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया।


शव मिलने के बाद गांव की दर्जनों महिलाएं और पुरुष जीयनपुर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संवेदनशील होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

पीलीभीत कोर्ट परिसर में अधिवक्ता पर बांके से हमला, दरोगा भी घायल हत्या के मामले में नामजद हैं अधिवक्ता, 2 आरोपी गिरफ्तार


 पीलीभीत कोर्ट परिसर में अधिवक्ता पर बांके से हमला, दरोगा भी घायल



हत्या के मामले में नामजद हैं अधिवक्ता, 2 आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, पीलीभीत मंगलवार सुबह पीलीभीत के कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हत्या के मामले में नामजद अधिवक्ता ओमपाल पर कुछ लोगों ने बांके से हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता ओमपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उन्हें बचाने आए कोर्ट में तैनात दरोगा अरविंद त्यागी भी हमलावरों के प्रहार से चोटिल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता ओमपाल, जो गांव खरदाई (थाना दियोरिया) के निवासी हैं, एक मुकदमे की तारीख के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान मुकदमे के दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर अचानक बांके से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर कचहरी के पीछे खुले रास्ते से परिसर में दाखिल हुए और अपने साथ बांका छिपाकर लाए थे। घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल अधिवक्ता ओमपाल बीसलपुर में वकालत करते हैं और एक हत्या के मामले में आरोपी हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है ताकि हमले के पीछे की वजह और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।

आजमगढ़ कंधरापुर 1 करोड़ की शराब बरामद, कंटेनर जब्त, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार STF और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की कारवाई में मिली सफलता, 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद


 आजमगढ़ कंधरापुर 1 करोड़ की शराब बरामद, कंटेनर जब्त, 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार



STF और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की कारवाई में मिली सफलता, 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है, के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया और STF निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 229 किमी के पास एक संदिग्ध कंटेनर वाहन में अवैध शराब ले जाई जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए 232 किमी टोल प्लाजा के पास वाहन (संख्या MH04KF4377) को रोका गया। पूछताछ में चालक भीमा राम (25) और सहयोगी योगेश कुमार (24), दोनों बाड़मेर, राजस्थान के निवासी, ने स्वीकार किया कि वे चंडीगढ़ से बिहार शराब तस्करी कर रहे थे। वाहन की जांच में 537 पेटियों में 2724 बोतल (750 मिली), 4032 बोतल (375 मिली), और 6816 बोतल (180 मिली) McDowell's No.1 ब्रांड की शराब बरामद हुई।


जांच में पता चला कि शराब की बोतलों पर लगे QR कोड और वाहन के चेसिस नंबर में फर्जीवाड़ा किया गया था। अभियुक्तों ने बताया कि वे आशु और राहुल नामक व्यक्तियों के इशारे पर तस्करी कर रहे थे। उनके पास से 4600 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और कंटेनर वाहन भी जब्त किया गया। इस मामले में थाना कंधरापुर में मुकदमा अपराध संख्या 317/2025, धारा 60,63,72 आबकारी अधिनियम और 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आजमगढ़ जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह निलंबित 52 लाख की धोखाधड़ी के आरोप, शिथिल पर्यवेक्षण के चलते हुई कार्रवाई


 आजमगढ़ जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह निलंबित



52 लाख की धोखाधड़ी के आरोप, शिथिल पर्यवेक्षण के चलते हुई कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जेल के अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर शिथिल पर्यवेक्षण, कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने और 52 लाख 85 हजार रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। निलंबन के बाद उन्हें मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।


जांच में खुलासा हुआ कि जेल के सरकारी खाते, जो अधीक्षक के नाम से संचालित था, से जनवरी 2024 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच विभिन्न चेकों के जरिए 52 लाख 85 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई। इस खाते से जेल में कार्यरत कैदियों का भुगतान किया जाता था। अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस वित्तीय अनियमितता के लिए आदित्य कुमार सिंह को प्रथमदृष्टया जिम्मेदार पाया गया है। मामले में दो पूर्व कैदियों रामजीत यादव और शिवशंकर यादव उर्फ गोरख, वरिष्ठ लेखाधिकारी मुशीर अहमद और चौकीदार अवधेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


https://www.news9up.com/2025/10/35-18.html


https://www.news9up.com/2025/10/5285-4.html