आजमगढ़ जीयनपुर 9 दिन पहले धमकी, फिर पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
पत्नी ने सास, जेठ और जेठानी पर लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर जमालुद्दीन पट्टी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 28 वर्षीय देवेंद्र प्रजापति का शव मंगलवार सुबह घर से 700 मीटर दूर सिवान में नाले के पास नीम के पेड़ पर गमछे के सहारे लटका मिला। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए सास, जेठ और जेठानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र प्रजापति की शादी 1 जून 2025 को गुड्डी देवी से हुई थी। गुड्डी का आरोप है कि शादी के बाद से ही सास, जेठ और जेठानी द्वारा दहेज के लिए देवेंद्र को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इस सिलसिले में 15 दिन पहले जीयनपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा, एक सप्ताह पहले भी मारपीट और पैसे की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। गुड्डी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर भी परिवार में तनाव था, जिसमें सास, जेठ और जेठानी कथित तौर पर देवेंद्र से जमीन अपने नाम करवाना चाहते थे। गुड्डी का दावा है कि इसी विवाद में देवेंद्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया।
शव मिलने के बाद गांव की दर्जनों महिलाएं और पुरुष जीयनपुर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव करने का प्रयास किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संवेदनशील होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
No comments:
Post a Comment