Thursday, 26 June 2025

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में गैंगेस्टर कोर्ट का फैसला 3 गैंगेस्टर अभियुक्तों को सुनाई गई सजा, लगाया गया अर्थदण्ड


 आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में गैंगेस्टर कोर्ट का फैसला



3 गैंगेस्टर अभियुक्तों को सुनाई गई सजा, लगाया गया अर्थदण्ड



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के सतत पर्यवेक्षण और अभियोजन के प्रभावी प्रयासों से आजमगढ़ में तीन अलग-अलग मामलों में तीन गैंगेस्टर अभियुक्तों को गैंगेस्टर न्यायालय ने दण्डित किया है। यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


थाना निजामाबाद के मामले में गैंगेस्टर अभियुक्त राज बहादुर उर्फ श्याम बहादुर को 2 वर्ष की सजा और 10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। वहीं, थाना जीयनपुर के मामले में अभियुक्त श्यामनरायन सिंह को 3 वर्ष 9 माह की सजा और 5,000 रुपये के अर्थदण्ड का फैसला सुनाया गया। थाना मुबारकपुर के मामले में गैंगेस्टर अभियुक्त इनामुलहक को 1 वर्ष 6 माह की सजा और 5,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास बढ़ा है।

आगरा प्रेमी सिपाही की ग्रामीणों ने की धुनाई, चोर समझकर बांधे हाथ-पैर प्रेमिका से मिलने आया था, उतर गया प्यार का भूत


 आगरा प्रेमी सिपाही की ग्रामीणों ने की धुनाई, चोर समझकर बांधे हाथ-पैर



प्रेमिका से मिलने आया था, उतर गया प्यार का भूत


उत्तर प्रदेश, आगरा थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर में गुरुवार तड़के एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अवनीश अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। सुबह 4 बजे चोरी-छिपे भागने की कोशिश में ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। इस बीच मौका पाकर प्रेमिका फरार हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार नंदलालपुर निवासी एक व्यक्ति फाउंड्री नगर की फैक्ट्री में नौकरी करता है। वह अपने बच्चों के साथ दिल्ली किसी कार्यक्रम में गया था। इस दौरान उसकी पत्नी ने मंगलवार रात अपने प्रेमी अवनीश को घर बुला लिया। अवनीश, जो सेवला का रहने वाला है और अलीगढ़ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है, अक्सर रात में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने आता था। आरोप है कि पति के मना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता था।


गुरुवार सुबह जब अवनीश भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी और हाथ-पैर बांध दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवनीश को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि पीआरबी 112 के माध्यम से सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा में अज्ञात युवती की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में सनसनी करीब दर्जनभर लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में


 आजमगढ़ निजामाबाद फरिहा में अज्ञात युवती की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में सनसनी


करीब दर्जनभर लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा गांव में गुरुवार सुबह एक 21 वर्षीय अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना मसूद के ट्यूबवेल पर हुई, जो गांव से बाहर निजामाबाद जाने वाली सड़क के पास स्थित है।


जानकारी के अनुसार, ट्यूबवेल पर कुछ समय से भीख मांगने वाले बंजारे समुदाय के लोग डेरा डाले हुए थे। इनमें एक युवती और एक पुरुष बारिश के कारण रात में वहीं रुके थे। ट्यूबवेल की देखरेख करने वाले मिट्ठू ने बताया कि बुधवार शाम दोनों को वहां से जाने को कहा गया था, लेकिन बारिश का हवाला देकर वे रुक गए। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने युवती का शव पड़ा देखा, जबकि पुरुष मौके से गायब था।


सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह, निजामाबाद थानाध्यक्ष, सीओ सदर आस्था जायसवाल, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने आसपास डेरा डाले बाराबंकी के बंजारे समुदाय के करीब दर्जनभर पुरुषों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।