Thursday, 26 June 2025

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में गैंगेस्टर कोर्ट का फैसला 3 गैंगेस्टर अभियुक्तों को सुनाई गई सजा, लगाया गया अर्थदण्ड


 आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में गैंगेस्टर कोर्ट का फैसला



3 गैंगेस्टर अभियुक्तों को सुनाई गई सजा, लगाया गया अर्थदण्ड



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार के सतत पर्यवेक्षण और अभियोजन के प्रभावी प्रयासों से आजमगढ़ में तीन अलग-अलग मामलों में तीन गैंगेस्टर अभियुक्तों को गैंगेस्टर न्यायालय ने दण्डित किया है। यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


थाना निजामाबाद के मामले में गैंगेस्टर अभियुक्त राज बहादुर उर्फ श्याम बहादुर को 2 वर्ष की सजा और 10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। वहीं, थाना जीयनपुर के मामले में अभियुक्त श्यामनरायन सिंह को 3 वर्ष 9 माह की सजा और 5,000 रुपये के अर्थदण्ड का फैसला सुनाया गया। थाना मुबारकपुर के मामले में गैंगेस्टर अभियुक्त इनामुलहक को 1 वर्ष 6 माह की सजा और 5,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास बढ़ा है।

No comments:

Post a Comment