Thursday, 26 June 2025

आगरा प्रेमी सिपाही की ग्रामीणों ने की धुनाई, चोर समझकर बांधे हाथ-पैर प्रेमिका से मिलने आया था, उतर गया प्यार का भूत


 आगरा प्रेमी सिपाही की ग्रामीणों ने की धुनाई, चोर समझकर बांधे हाथ-पैर



प्रेमिका से मिलने आया था, उतर गया प्यार का भूत


उत्तर प्रदेश, आगरा थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर में गुरुवार तड़के एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अवनीश अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। सुबह 4 बजे चोरी-छिपे भागने की कोशिश में ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। इस बीच मौका पाकर प्रेमिका फरार हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार नंदलालपुर निवासी एक व्यक्ति फाउंड्री नगर की फैक्ट्री में नौकरी करता है। वह अपने बच्चों के साथ दिल्ली किसी कार्यक्रम में गया था। इस दौरान उसकी पत्नी ने मंगलवार रात अपने प्रेमी अवनीश को घर बुला लिया। अवनीश, जो सेवला का रहने वाला है और अलीगढ़ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है, अक्सर रात में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने आता था। आरोप है कि पति के मना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता था।


गुरुवार सुबह जब अवनीश भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी और हाथ-पैर बांध दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवनीश को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि पीआरबी 112 के माध्यम से सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment