Thursday, 22 May 2025

आजमगढ़ अतरौलिया आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था।


 आजमगढ़ अतरौलिया आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत




सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था।




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दुखद घटना में आकाशीय बिजली गिरने से 23 वर्षीय युवक प्रदीप मौर्य की मौत हो गई। प्रदीप, जो अपने पिता इंद्रदेव मौर्य के चार बेटों और दो बेटियों में सबसे छोटा था, सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी, तभी अचानक बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया।


परिजनों को सूचना मिलते ही वे उसे आनन-फानन में रामनगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा, तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज और राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्रदीप अविवाहित था और गुजरात में निजी नौकरी करता था। वह कुछ दिन पहले अपनी मां शकुंतला देवी के इलाज के लिए घर आया था। इस आकस्मिक घटना से मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता इंद्रदेव मौर्य ने बताया कि प्रदीप सुबह शौच के लिए सिवान गया था, तभी यह हादसा हुआ।


तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में मृतक के परिवार को राज्य आपदा मोचन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और कोटेदार के माध्यम से राशन की व्यवस्था भी कर दी गई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

आजमगढ़ सरायमीर स्कूली बस की चपेट में आने से बालक की हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, रास्ता किया जाम मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सहित पुलिस फोर्स पहुंची

आजमगढ़ सरायमीर स्कूली बस की चपेट में आने से बालक की हुई मौत



आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, रास्ता किया जाम


मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सहित पुलिस फोर्स पहुंची


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दाव गांव के पास गुरुवार सुबह 7:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। इकरा पब्लिक स्कूल की बस की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक बालक बाजार जा रहा था। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूली बस में आग लगा दी और सड़क जाम कर दी।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव बाजार के पास आज दिनांक 22 मई 2025 को करीब 7:30 बजे सुबह इकरा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। नंदाव के पास थाना क्षेत्र के लाल पोखरा गांव निवासी 11 वर्षीय बालक राजा यादव पुत्र शोभई बाजार जाते समय स्कूली बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूली बस में आग लगा दिया और सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय व SDM महोदय द्वारा और मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की गई, परिजनों से तहरीर लेकर जाम को समाप्त कर दिया गया है।


 स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस का चालक नाबालिग था और बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। जली हुई बस को सरायमीर थाने भिजवा दिया गया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


 https://youtu.be/jcFF5fWvU6Y?si=dX9sWgRLkSSpzCIc