Tuesday, 14 October 2025

आजमगढ़ जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह निलंबित 52 लाख की धोखाधड़ी के आरोप, शिथिल पर्यवेक्षण के चलते हुई कार्रवाई


 आजमगढ़ जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह निलंबित



52 लाख की धोखाधड़ी के आरोप, शिथिल पर्यवेक्षण के चलते हुई कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जेल के अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर शिथिल पर्यवेक्षण, कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने और 52 लाख 85 हजार रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। निलंबन के बाद उन्हें मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।


जांच में खुलासा हुआ कि जेल के सरकारी खाते, जो अधीक्षक के नाम से संचालित था, से जनवरी 2024 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच विभिन्न चेकों के जरिए 52 लाख 85 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई। इस खाते से जेल में कार्यरत कैदियों का भुगतान किया जाता था। अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस वित्तीय अनियमितता के लिए आदित्य कुमार सिंह को प्रथमदृष्टया जिम्मेदार पाया गया है। मामले में दो पूर्व कैदियों रामजीत यादव और शिवशंकर यादव उर्फ गोरख, वरिष्ठ लेखाधिकारी मुशीर अहमद और चौकीदार अवधेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


https://www.news9up.com/2025/10/35-18.html


https://www.news9up.com/2025/10/5285-4.html

No comments:

Post a Comment