आजमगढ़ शहर कोतवाली सिविल कोर्ट परिसर में वादी को जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने विपक्षियों पर अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर के सिविल कोर्ट परिसर में एक प्रतिवादी को जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी आनंद यादव ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका और विपक्षियों का एक मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार को वह तारीख लेने के लिए कोर्ट परिसर में पेशकार के पास पहुंचे थे। इसी दौरान विपक्षियों ने उन्हें देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।
आनंद ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए हाथ-पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना के बाद उन्होंने आशंका जताई कि विपक्षी उनके साथ किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली के प्रभारी राजनरायण पांडेय ने बताया कि उन्हें अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि तहरीर प्राप्त हुई है, तो जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment