आजमगढ़ मेंहनगर एसडीएम ने लेखपाल को किया निलम्बित
ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, मुकदमा भी हुआ दर्ज
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर तहसील के लेखपाल राजेश मौर्य को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम प्रशांत कुमार ने गुरुवार को की, जब एंटी करप्शन टीम ने राजेश मौर्य को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सूर्यबली पुत्र स्व. मुरारी सरोज ने शिकायत दर्ज की थी कि लेखपाल राजेश मौर्य ने ग्राम गोपालपुर के गाटा संख्या 1428 के संबंध में धारा 30(2) की पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए 5000 रुपये की मांग की थी। इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ मंडल ने 03 सितंबर 2025 को मेंहनगर तहसील के आवासीय परिसर में ट्रैप आॅपरेशन चलाया और राजेश मौर्य को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
आरोपी लेखपाल को मेंहनगर थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) संख्या 001 दर्ज की गई। यह एफआईआर धारा 173/बी0एन0एस0एस0 के तहत 03 सितंबर 2025 को शाम 07:55 बजे दर्ज हुई।
No comments:
Post a Comment