Wednesday, 30 July 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर शीशम के पेड़ पर लटकता मिला मैकेनिक का शव, इलाके में सनसनी 2 दिन से लापता थे राजेंद्र, बेटे ने बताया दुखद विवरण


 आजमगढ़ गंभीरपुर शीशम के पेड़ पर लटकता मिला मैकेनिक का शव, इलाके में सनसनी



2 दिन से लापता थे राजेंद्र, बेटे ने बताया दुखद विवरण


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंघड़ा गांव के सिवान में बुधवार सुबह एक शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (50 वर्ष), पुत्र सत्यनारायण के रूप में हुई। राजेंद्र गंभीरपुर बाजार में मैकेनिक की दुकान चलाते थे।


 स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।



मृतक के पुत्र सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पिता सोमवार शाम से लापता थे। परिजनों ने उनकी तलाश में काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनके पिता का शव सिंघड़ा गांव के वीरेंद्र यादव के खेत में शीशम के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है।

No comments:

Post a Comment