कानपुर इंस्टाग्राम की दोस्ती प्रेम विवाह में बदली, फिर आई मौत की खबर
पिता ने पूरी घटना को पुलिस के सामने किया बयान
उत्तर प्रदेश, कानपुर गोविंदनगर थानाक्षेत्र के लेबर कॉलोनी में रविवार देर रात एक 21 वर्षीय नवविवाहिता गुरमीत उर्फ खुशी ने बाथरूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मृतका के पति निखिल अरोड़ा और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की डेढ़ साल पहले निखिल अरोड़ा से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी, जो प्रेम विवाह में बदली। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए खुशी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पिता के मुताबिक, कई बार बेटी ने इसकी शिकायत की, लेकिन समझौते के लिए मामले को दबा दिया गया। चार महीने पहले भी ससुराल में हुए विवाद के बाद खुशी अपने छह माह के बेटे के साथ मायके आ गई थी।
रविवार रात घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी खुशी ने बाथरूम में पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह परिजनों को घटना का पता चला। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment