आजमगढ़ 3 उपनिरीक्षक सहित 10 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त
एसएसपी हेमराज मीना ने स्मृति चिन्ह देकर दी सम्मानपूर्वक विदाई
उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जनपद पुलिस से सोमवार को 10 पुलिस कर्मियों (3 उप-निरीक्षक, 4 मुख्य आरक्षी, 1 उर्दू अनुवादक, 1 आरक्षी नागरिक पुलिस और 1 फालोवर) सेवानिवृत्त हुए। उनकी विदाई के लिए पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आजमगढ़ हेमराज मीना ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर, फूलों की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए स्वस्थ जीवन और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों में रेडियो उप-निरीक्षक शिवधर यादव, रेडियो शाखा, रेडियो उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, रेडियो शाखा, उप-निरीक्षक (नागरिक पुलिस) अजीत कुमार सिंह, थाना तरवां, मुख्य आरक्षी निर्मल कुमार सिंह, पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी भरत सिंह, पुलिस लाइन, उर्दू अनुवादक मोहम्मद हारून, थाना तहबरपुर, मुख्य आरक्षी (चालक) राधेश्याम यादव, पुलिस लाइन, मुख्य आरक्षी (चालक) नसीम खान, पुलिस लाइन, आरक्षी (नागरिक पुलिस) भवानीदीन, थाना कप्तानगंज, . फालोवर मौला राम, पुलिस लाइन शामिल हैं। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
No comments:
Post a Comment