Monday, 30 June 2025

बागपत एक लाख का इनामी 'साइको किलर' मुठभेड़ में ढेर ट्रक चालकों की हत्याएं कर देता था लूट की घटना को अंजाम, सिपाही घायल


 बागपत एक लाख का इनामी 'साइको किलर' मुठभेड़ में ढेर




ट्रक चालकों की हत्याएं कर देता था लूट की घटना को अंजाम, सिपाही घायल



उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में रविवार रात यमुना किनारे मवीकलां क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप लोहार मारा गया। हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का निवासी संदीप हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।


पुलिस के अनुसार, संदीप ने 15 मई को कानपुर के पनकी इलाके में चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट से भरे ट्रक को लूटा था। इस घटना के बाद से वह फरार था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। रविवार को मवीकलां में संदीप की मौजूदगी की सूचना पर एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।


एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि यमुना पुश्ते पर पहुंची पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में संदीप के पैर और छाती में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल से एक पिस्टल, बाइक और कारतूस बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के सिपाही सुनील कुमार भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


संदीप के खिलाफ यूपी और हरियाणा में हत्या, लूट समेत 16 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें चार हत्या के मामले शामिल हैं। वह ट्रक चालकों को निशाना बनाता और विरोध करने पर बेरहमी से उनकी जान ले लेता था। इस क्रूरता के चलते पुलिस उसे ‘साइको किलर’ के नाम से जानती थी।


पुलिस अब संदीप के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। इस मुठभेड़ ने क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

No comments:

Post a Comment