Sunday, 27 July 2025

आजमगढ़ 2 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश, एक को नोटिस जारी अवैध स्कूलों पर BSA की सख्त कार्रवाई, प्राथमिक विद्यालय में बदहाल स्थिति, हेडमास्टर को BSA की फटकार


 आजमगढ़ 2 प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश, एक को नोटिस जारी



अवैध स्कूलों पर BSA की सख्त कार्रवाई, प्राथमिक विद्यालय में बदहाल स्थिति, हेडमास्टर को BSA की फटकार



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राजीव कुमार पाठक ने शनिवार को सठियांव शिक्षा क्षेत्र के अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल का परिवेश बदहाल, रंगाई-पोताई न होने, शौचालय में ताला, और एक ही शिक्षक द्वारा कक्षाओं का संचालन जैसी अनियमितताएं पाई गईं। 70 नामांकित बच्चों में से केवल 46 मौजूद थे। खर्च धनराशि का विवरण न दे पाने पर प्रधानाचार्या फौजिया खातून को BSA ने फटकार लगाई और तीन दिन में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया।


BSA ने रानी की सराय शिक्षा क्षेत्र के ऊंची गोदाम में कई प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां वैष्णों देवी स्कूल और एजम्पसन एकाडमी बिना मान्यता के संचालित पाए गए। बाबा विश्वनाथ जूहा स्कूल में मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने का मामला सामने आया। इन स्कूलों को बंद करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिले में आधा दर्जन से अधिक अवैध स्कूलों के संचालन की पुष्टि हुई, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। BSA ने साफ किया कि अवैध स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी और संबंधित शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा।


BSA राजीव कुमार पाठक ने बताया कि “अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय में कमियों के लिए प्रधानाचार्या को नोटिस दी गई है। जिले में अवैध स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित नहीं होने दिए जाएंगे, और ऐसे स्कूल पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।

No comments:

Post a Comment