आजमगढ़ फूलपुर मुठभेड़ में पुलिस के हाथ लगा ईनामी गैंगस्टर फरहान
आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली पुलिस व स्वात टीम के संयुक्त प्रयास से बुधवार की सुबह अम्बारी बाजार के समीप हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रू ईनाम घोषित गैंगस्टर फरहान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक व असलहा बरामद किया गया है।
जिले के विभिन्न थानों के आलावा वाराणसी जिले में दर्ज लगभग दर्जन भर संगीन मामलों में वांछित फरहान पुत्र हारुन उर्फ चुन्नू कसाई फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव का निवासी है। उसके विरुद्ध दर्ज गंभीर अपराधों को देखते हुए पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने संगठित गिरोह बनाकर गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले फरहान कसाई के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया।
गैंगस्टर फरहान की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि वह माहुल क्षेत्र में अपने मित्र से मिलने के बाद अम्बारी मार्ग से जौनपुर जिले के खेतासराय की ओर जाने वाला है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और अम्बारी चौराहे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई।
सुबह करीब नौ बजे उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह चौराहे से बाएं बाइक घुमाकर फूलपुर की ओर भागना चाहा लेकिन उसकी बाइक फिसल कर गिर पड़ी। इसके बाद बाइक सवार पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल भागने लगा। किसी तरह पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक तथा 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

No comments:
Post a Comment