Friday, 4 July 2025

आजमगढ़ अतरौलिया पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या डेढ़ माह पूर्व हुई थी शादी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया


 आजमगढ़ अतरौलिया पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



डेढ़ माह पूर्व हुई थी शादी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव में एक दुखद घटना में 26 वर्षीय विजय कुमार ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार बोधीपट्टी गांव निवासी विजय कुमार, पुत्र रामप्रीत, जो दो भाइयों में छोटा था, आठवीं तक पढ़ाई के बाद गांव में लाइट का कारोबार करता था। उसकी शादी डेढ़ माह पूर्व टांडा, अंबेडकर नगर में हुई थी। बीती रात करीब 9 बजे पत्नी से हुए विवाद के बाद वह नाराज हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी पड़ोस के घर चली गई। गुस्से में विजय ने अपने कमरे में बेड पर कुर्सी रखकर छत के चुल्ले से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली।


घटना के समय विजय का बड़ा भाई दिल्ली में नौकरी करता है, जबकि उसके माता-पिता कोलकाता गए हुए थे। घर में केवल विजय और उसकी पत्नी ही थे। कमरे का दरवाजा खुला होने के कारण एक पड़ोसी महिला ने शव को लटकता देख शोर मचाया। गांव वालों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment