Friday, 4 July 2025

आजमगढ़ बिलरियागंज पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर की गुंडा गर्दी चरम पर प्रशासन खामोश


 आजमगढ़ बिलरियागंज पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर की गुंडा गर्दी चरम पर प्रशासन खामोश 




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्दवल लोहसरवा निवासी राजू पुत्र मुन्नीलाल ने बताया की ग्राम बिन्दवल लोहसरवा निवासी पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष गोपालपुर शैलेंद्र कुमार (प्रधान) व उनके भाई नितेश कुमार व अरुण कुमार व अन्य लोगों ने मुझे दिनाँक 02 जुलाई 2025 को समय रात लगभग 8:00 बजे फोन कर के बुलाया और धोखे से लाठी डण्डा से मारपीट कर घायल कर दिया और जबरदस्ती खींचकर अपने घर में लें जाने लगे।


 साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया की पीड़ित किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाया और उपरोक्त लोगो द्वारा पीड़ित को जान से मारने व जान से मरवाने की धमकी दी जा रही हैं पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना थाना बिलरियागंज की पुलिस को दिया परन्तु विपक्षियों के साजिश व प्रभाव में आकर थाना बिलरियागंज की पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की जिससे ऐसा लग रहा हैं की थाना बिलरियागंज की पुलिस किसी अप्रिय घटना होने का इन्तेजार कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment