आजमगढ़ बरदह पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को देते थे अंजाम
गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त गिरफ्तार
85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बरदह पुलिस ने 17 अप्रैल 2025 को राजागंज बाजार के पास 16 अप्रैल 2025 को हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 85 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 2025 को क्षमानंद यादव, निवासी फैजुल्लाहपुर, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ ने थाना बरदह में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, 13 अप्रैल 2025 को गोसाईगंज बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर रुपये तिगुने करने का लालच दिया। 16 अप्रैल 2025 को राजागंज बाजार में 95 हजार रुपये लेकर पहुंचे क्षमानंद को दो अभियुक्तों ने बातों में उलझाया। तभी एक अन्य बाइक पर पुलिस की वर्दी में आए व्यक्ति ने उनका 95 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गया। पीछा करने पर अन्य अभियुक्त भी बाइक से भाग निकले। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर उर्फ उमाशंकर, निवासी कंजहित, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, अरविंद गौतम, निवासी कमरावा, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, राम हरख, निवासी कंजहित, थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ , प्रदीप, निवासी अरारा, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, रामाशीष, निवासी कोसइला, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, अर्जुन (आरक्षी), निवासी बागपुर, थाना बरदह जनपद आजमगढ़ शामिल है।
पूछताछ में अभियुक्त अरविंद गौतम ने खुलासा किया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से लोगों को रुपये तिगुने करने का लालच देकर ठगता था। असली नोटों को नकली बताने के लिए बैद्यनाथ के कैप्सूल का पाउडर और पानी का इस्तेमाल कर नोटों को गुलाबी रंग का बनाया जाता था, जिससे लोग धोखे में आ जाते थे। सुनसान जगह पर ग्राहक को बुलाकर, पुलिस की वर्दी में अर्जुन के साथ मिलकर रुपये छीन लिए जाते थे। डर के कारण पीड़ित शिकायत करने से बचते थे।
No comments:
Post a Comment