Thursday, 24 July 2025

आजमगढ़ गंभीरपुर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत बीमारी से जूझ रही थी अनुराधा, पुलिस ने शुरू की जांच


 आजमगढ़ गंभीरपुर युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत




बीमारी से जूझ रही थी अनुराधा, पुलिस ने शुरू की जांच


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में गुरुवार सुबह लगभग 9:00 बजे 25 वर्षीय अनुराधा प्रजापति पत्नी कृष्ण कुमार प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पति ने थाने में तहरीर दी है, जबकि मायके पक्ष ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।


जानकारी के अनुसार, अनुराधा प्रजापति लंबे समय से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद घर पर ही उसकी मृत्यु हो गई। अनुराधा का मायका निजामाबाद थाना क्षेत्र के नादौली गांव में है और उसकी शादी 2018 में कृष्ण कुमार के साथ हुई थी। वह 5 वर्षीय पुत्र अयांश की मां थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।


गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। मायके पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

No comments:

Post a Comment