Wednesday, 23 July 2025

आजमगढ़ सरायमीर वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का हुआ निधन, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर।


 आजमगढ़ सरायमीर वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का हुआ निधन, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर।




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील के सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गाँव निवासी वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का दिनाँक 21 जुलाई 2025 को महाराष्ट्र के पूना में ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार (मिट्टी आबादी) दिनाँक 22 जुलाई 2025 को शाम 3:00 बजे पैतृक गाँव राजापुर सिकरौर के कब्रिस्तान में दी गई। इस दुखद अवसर पर सभी पत्रकार साथी अबुलबशर आज़मी के साथ खड़े रहे।


 दी तहसीलबार एसोसिएशन निजामाबाद द्वारा दी गई शोक संवेदना  


 दिनांक 22 जुलाई 2025 को समय सुबह 10:30 बजे दी तहसीलबार एसोसिएशन निजामाबाद आजमगढ़ के साधारण सभा को आपात बैठक पुस्तकालय कक्ष में सम्पन्न हुईं। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मितई यादव अध्यक्ष ने किया। एवं संचालन मंत्री चंद्रेश राम एडवोकेट ने किया। उपस्थित सदस्यों को मंत्री चंद्रेश राम ने अवगत कराया की हमारे बार के परम शुभ चिंतक पत्रकार अबुलबशर आज़मी की पत्नी का इन्तेकाल हो गया हैं। समस्त अधिवक्तागण इस शोक समाचार को सुनकर काफी दुखी हैं। समस्त अधिवक्तागण दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा हैं। तथा सभी अधिवक्ताओं ने अपनी श्रधांजलि अर्पित की। ईश्वर से यह प्रार्थना की गई की दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस शोक को सहन करने की शक्ति परिवारीजन को प्रदान हो।

No comments:

Post a Comment