Wednesday, 23 July 2025

गोरखपुर सड़क पर उतरीं महिला प्रशिक्षु सिपाही , फूट-फूटकर रोईं, लगाए गंभीर आरोप एक हुई बेहोश, 5 को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती प्रशासन ने की समझाने की कोशिश, पुलिस मौके पर तैनात


 गोरखपुर सड़क पर उतरीं महिला प्रशिक्षु सिपाही , फूट-फूटकर रोईं, लगाए गंभीर आरोप



एक हुई बेहोश, 5 को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती


प्रशासन ने की समझाने की कोशिश, पुलिस मौके पर तैनात



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित पीएसी की 26वीं बटालियन में प्रशिक्षण ले रही महिला प्रशिक्षुओं ने बुधवार सुबह प्रशासनिक भवन के बाहर जमकर हंगामा किया। गुस्से में कैंप से बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पीने के पानी, खाने और बाथरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। शिकायत करने पर गालियां तक दी जा रही हैं। हंगामे के दौरान एक प्रशिक्षु बेहोश हो गई, और बाद में पांच प्रशिक्षुओं को डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


महिला प्रशिक्षुओं का कहना है कि कैंप में 600 प्रशिक्षुओं को रखा गया है, जबकि इसकी क्षमता केवल 300 की है। पानी की भारी कमी के चलते प्रत्येक प्रशिक्षु को दिनभर में मात्र 500 मिलीलीटर पानी दिया जा रहा है। खाना भी समय पर नहीं मिल रहा, और बाथरूम की अपर्याप्त संख्या के कारण लंबी लाइनें लग रही हैं। मजबूरी में कुछ प्रशिक्षुओं को खुले में स्नान करना पड़ रहा है। विरोध करने पर प्रशिक्षुओं को अपमानित किया जा रहा है।



हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षुओं को समझाने में जुटे रहे। 21 जुलाई 2025 से शुरू हुई इस ट्रेनिंग में शामिल 600 महिला प्रशिक्षुओं ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए सुधार की मांग की है। पांच प्रशिक्षुओं को डिहाइड्रेशन और तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment