Monday, 21 April 2025

आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल में झड़प, पहुंची कोतवाली पुलिस पुलिस के सामने भी चलती रही गर्मागर्मी, दोनों पक्ष लाये गये कोतवाली


 आजमगढ़ जिला महिला अस्पताल में झड़प, पहुंची कोतवाली पुलिस



पुलिस के सामने भी चलती रही गर्मागर्मी, दोनों पक्ष लाये गये कोतवाली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अस्पतालों में तैनात सुरक्षाकर्मियों से आये दिन किसी न किसी मरीज के परिजनों से उलझने के मामले चर्चा में आते रहते हैं। सोमवार को इसी कड़ी में जिला महिला अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी से लाइन में क्रम से खड़ा होकर पर्ची बनवाने की बात को लेकर तथाकथित आर्मी जवान भिड़ गया और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी के कंधे पर लगे लैनयार्ड को नोच दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी तथा अन्य सुरक्षाकर्मियों सहित अस्पताल के जिम्मेदारों के पहुंचने पर मरीज के परिजन व तथाकथित आर्मी मैन सुरक्षा गार्ड पर महिलाओं से असभ्यता की बात कहते हुए धमकी देते हुए कोतवाली चला गया। 


बाद में पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे तथाकथित आर्मी मैन पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षागार्ड को अपशब्द कहने लगा। दोनों पक्षों को लेकर पुलिस कोतवाली चली गयी। कोतवाली प्रभारी शशिमौली पाण्डेय ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों ने आपस में सहमति से सुलह समझौता कर लिया था और इस विषय में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी।

No comments:

Post a Comment