Saturday, 12 July 2025

बुलंदशहर श्मशान घाट पर कार में 'इश्कबाजी महिला के साथ अर्धनग्न पकड़े गये पार्टी विशेष के नेता, वीडियो हो रहा वायरल


 बुलंदशहर श्मशान घाट पर कार में 'इश्कबाजी



महिला के साथ अर्धनग्न पकड़े गये पार्टी विशेष के नेता, वीडियो हो रहा वायरल


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान घाट में रंगरलियां मना रहे पार्टी विशेष के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि का वीडियो वायरल हो रहा है।


 आरोप है कि नेता श्मशान घाट में एक विवाहित महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे। बताया जा रहा है कि श्मसान घाट में काफी देर से एक गाड़ी पार्क थी। स्थानीय लोगों ने जब इस कार को देखा तो शक हुआ। स्थानीय लोग जैसे ही कार के पास पहुंचे तो उन्होंने राहुल बाल्मीकि को अर्धनग्न अवस्था में देखा। ऐसा में लोगों को शक हुआ और उन्होंने राहुल से कार के दरवाजे खोलने को कहा। जहां उन्होंने राहुल बाल्मीकि को महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में पाया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।


 दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स विशेष पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि है और वह कार के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में अर्धनग्न पकड़ा गया। वीडियो में राहुल बाल्मीकि को लोगों के सामने माफी मांगते और उनके पैरों में पड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं, उनके साथ मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है। बताया गया है कि खबर वायरल होते ही नेता फरार हो गया।

No comments:

Post a Comment