Tuesday, 8 July 2025

एटा काट दिया लड़की का गला, प्रेमी ने गुस्से में खोया आपा, 2 KM पैदल चलकर पहुंचा घर प्रेमिका का फोन बिजी होने से भड़का गुस्सा, काजल की हरकत बनी हत्या की वजह


 एटा काट दिया लड़की का गला, प्रेमी ने गुस्से में खोया आपा, 2 KM पैदल चलकर पहुंचा घर


प्रेमिका का फोन बिजी होने से भड़का गुस्सा, काजल की हरकत बनी हत्या की वजह



उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया। थाना सकरौली के गांव बारा समसपुर में एक युवती की बेरहम हत्या का मामला सामने आया, जिसमें आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया।


अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के अनुसार, 4 जून 2025 की सुबह गांव बारा समसपुर में एक युवती का शव उसके बेड के पास मिला। युवती की गर्दन पर किसी नुकीली वस्तु से कई बार प्रहार किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सकरौली पुलिस, जलेसर और अवागढ़ थाना प्रभारी के साथ ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।


पुलिस ने थाना सकरौली, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई से रविवार तड़के 3 बजे आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार, निवासी गांव तखावन, को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रोहित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई।


रोहित ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से मृतका काजल के साथ प्रेम संबंध में था। हाल ही में काजल की शादी तय होने के बाद उसने रोहित से दूरी बनानी शुरू कर दी थी और उसका फोन अक्सर व्यस्त रहता था। 4 जून की रात करीब 10 बजे तक दोनों के बीच फोन पर बात हुई, लेकिन इसके बाद काजल ने कॉल काट दिया और बार-बार कॉल करने पर फोन व्यस्त रहा। गुस्से में रोहित रात में करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर काजल के घर पहुंच गया।


वह चुपके से काजल के कमरे में घुसा और बात करने की कोशिश की। लेकिन काजल ने उसकी बात अनसुनी कर अपने मंगेतर से फोन पर बात शुरू कर दी और रोहित को धक्का मारकर अनदेखा किया। इससे नाराज रोहित ने पास रखी कैंची उठाई, काजल का मुंह दबाया और उसे जमीन पर गिराकर गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी।


रोहित ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन वर्षों में काजल के परिजनों ने पांच बार उसकी शादी तय की थी, लेकिन हर बार रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया। एक बार तो शादी पक्की हो गई थी और सावन में सामान भी भेजा जा चुका था, लेकिन तब भी काजल ने रोहित के कहने पर शादी तोड़ दी थी। इस बार, हालांकि, काजल शादी के लिए राजी थी, जिससे रोहित नाराज था और सिर्फ बात करना चाहता था।


पुलिस ने आरोपी रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और प्रेम संबंधों में विश्वासघात और हिंसा के खतरों को फिर से उजागर किया है।

No comments:

Post a Comment