आजमगढ़ फूलपुर ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए लुधियाना से आया था घर
दहेज में मिली बाइक से रिश्तेदार को छोड़कर वापस आते समय हुई घटना
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र मे मोटर साइकिल से रिश्तेदार को शाहगंज रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस घर बीबीगंज आते समय सुबह करीब 9 बजे कटार गांव के पास फूलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गाव निवासी सूरत गुप्ता पुत्र केशव गुप्ता के बड़े पुत्र विपिन की शादी 6 मार्च 2025 को थी। शादी में शामिल होने के लिए सूरत गुप्ता का दूसरे नम्बर का बेटा सचिन 18 वर्ष लुधियाना से घर आया था। वह लुधियाना में सब्जी मंडी में आढ़त चलाता था। बरात की वापसी 07 मार्च 2025 को हुई। दहेज में मिली मोटर साइकिल से सचिन घर आए मेहमान को शाहगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था, मेहमान को ट्रेन में बैठा कर वह घर वापस आ रहा था, सुबह करीब 9 बजे कटार गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे सचिन की मौके पर मृत्यु हो गई।
घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर फूलपुर थाने आयी, जहां से सचिन की जेब से आधार कार्ड के माध्यम से घर का पता चलने पर घर वालों को सूचित किया गया। परिजन के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक तीन भाई एक बहन में दूसरे नम्बर पर था। पिता सूरत गुप्ता की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
No comments:
Post a Comment