Wednesday, 3 September 2025

आजमगढ़ जहानागंज गौमांस तस्करी का मामला, बाइक सवार 50 किलो मांस फेंककर भागे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी


 आजमगढ़ जहानागंज गौमांस तस्करी का मामला, बाइक सवार 50 किलो मांस फेंककर भागे



अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर ग्राम सभा में सोमवार तड़के एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों को पंचायत भवन के पास संदिग्ध आहट सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने देखा कि कुछ बाइक सवार गौमांस लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों को देखते ही आरोपी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले और रास्ते में लगभग 50 किलो गौमांस सड़क किनारे फेंक दिया।


ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जहानागंज पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मांस को कब्जे में लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने कहा कि मामले में जहानागंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।

No comments:

Post a Comment