आजमगढ़ फूलपुर गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से सनसनी
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरासो गांव में सोमवार सुबह चकशाहकाफी जाने वाले चकमार्ग के किनारे गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते समय रास्ते के पास गोवंश का कटा सिर और झाड़ियों में छिपी खाल व अवशेष देखे, जिसके बाद फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जिन्होंने अवशेषों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफना दिया। फूलपुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पहले भी देखी गई हैं। कोतवाली प्रभारी फूलपुर ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment