Sunday, 27 April 2025

आजमगढ़ पवई गोवंश अवशेष मिलने से मचा हड़कंप अवशेष का नमूना लेने के बाद गड्ढा खोदकर किया गया दफना


 आजमगढ़ पवई गोवंश अवशेष मिलने से मचा हड़कंप



अवशेष का नमूना लेने के बाद गड्ढा खोदकर किया गया दफना



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के चकधुधुरी गांव में नहर की पुलिया के पास रविवार सुबह एक जूट के बोरे में कटे हुए गोवंश का अवशेष और उसका सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।


ग्रामीणों से पूछताछ में अवशेष के फेंके जाने के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। लोगों का कहना था कि अवशेष को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। पुलिस ने सरकारी पशु चिकित्सक को बुलाया, जिन्होंने अवशेष का नमूना लिया। इसके बाद थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ग्रामीणों के सामने अवशेष को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। पवई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। 


थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों और दोषियों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment