आजमगढ़ फूलपुर एसडीएम के आदेश की उड़ रही धज्जियां
विवादित जमीन पर पुलिस की मेहरबानी से जारी निर्माण
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के हाजीपुर गांव में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के स्पष्ट आदेश के बावजूद विवादित जमीन पर निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है। आरोप है कि अम्बारी पुलिस चौकी की शह पर एक पक्ष द्वारा नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कराया जा रहा है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित अतुल और राजेंद्र, पुत्र कोमल यादव, ने एसडीएम फूलपुर से शिकायत की थी कि उनके सहखातेदार रविंद्र नाथ यादव, पुत्र कोमल यादव, विवादित जमीन पर जबरन निर्माण करा रहे हैं। यह मामला धारा 116 के तहत बटवारे का है और फूलपुर तहसील न्यायालय में लंबित है, जिसकी अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है। एसडीएम सन्त रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्माण कार्य रोकने और पुलिस, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया था। बावजूद इसके, निर्माण कार्य निर्बाध जारी है।
पीड़िता मनभावता ने आरोप लगाया कि अम्बारी पुलिस चौकी के इंचार्ज और पुलिसकर्मी एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। उनका दावा है कि पुलिस ने उनके परिवार को बेरहमी से पीटा, जबकि सहखातेदार रविंद्र यादव को कोई टोकाटाकी नहीं की गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर निर्माण कार्य करवा रही है।
उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने कहा, "निर्माण कार्य रोकने का आदेश पहले ही दिया गया था। यदि आदेश का उल्लंघन हो रहा है, तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।
हाजीपुर गांव में विवादित जमीन पर जारी निर्माण और पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लगा रहा है, जबकि मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल 2025 को होनी है। अब देखना होगा कि प्रशासन और पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।
No comments:
Post a Comment